Weather Forecast: देशभर में आज मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 अप्रैल (आज) के लिए ताज़ा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का असर बना हुआ है, वहीं पहाड़ी और दक्षिण-पूर्वी राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में कहर ढाती आंधी
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में आंधी और बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5 और अमेठी व बस्ती में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। आज यूपी के 37 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
उत्तर भारत में गर्मी का सितम
राजस्थान के बीकानेर और बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राज्य के 9 जिलों में लू और धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है। हरियाणा और पंजाब में भी गर्मी का असर तेज है। हिसार, रोहतक और अमृतसर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इन इलाकों में लू से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है।
Read More:Delhi Weather: मौसम ने बदला रंग! दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश, दिल्लीवालों के लिए अलर्ट
हिमालयी राज्यों में बर्फबारी और बारिश
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश के आसार
बिहार में आज तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा), गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। पटना, गया और भागलपुर जैसे क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
Read More:Patna weather today: तेज आंधी और बारिश ने मचाई बिहार में तबाही,बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत
लोगो को सतर्क रहने की सलाह
IMD ने लोगों को खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने, मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से खेतों में काम करने वाले लोगों और खुले में यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।