Weather Today: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में आज तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 28 जुलाई के लिए भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। Delhi, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात

Nivedita Kasaudhan
weather
weather

Weather Today: भारत में मानसून इस समय अपने चरम पर है और कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 28 जुलाई के लिए भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। Delhi, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में विशेष अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में ओले गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

Read more: Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम का बदला रुख, जानें कब और कहां बारिश का कहर…

दिल्ली में गरज के साथ बारिश

UP Weather Update
UP Weather Update

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

कई जिलों में भारी बारिश का खतरा

उत्तर प्रदेश में मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, झांसी, जालौन और हमीरपुर जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में पटना, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा और जहानाबाद में तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

भारी बारिश का पूर्वानुमान

राजस्थान में जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चुरू, झुंझुनू, पाली, नागौर, भिलवाड़ा, सीकर, सिरोही और राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है।

हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी आफत

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं उत्तराखंड में चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

बारिश का कहर

गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में 28 और 29 जुलाई को मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। अहमदाबाद और मुंबई में तेज बारिश के चलते जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका है।

Weather Update
Weather Update

Read more: Parliament Session:लोकसभा में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पर होगी बड़ी बहस..पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version