Weather Update: सावधान! अगले 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड और हिमाचल समेत अन्य राज्यों का जानें हाल…

Neha Mishra
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते मंगलवार, 12 अगस्त 2025 की सुबह से ही दिल्ली-NCR के कई हिस्सों मेंभारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने 12 से 16 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना जताई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों को ऑफिस जानें के साथ बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्यां का सामना करना पड़ रहा है।

Read more: Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का प्रकोप, यूपी-बिहार में अलर्ट जारी

हिमाचल और उत्तराखंड में रेड अलर्ट…

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो यहां के इलाकों को मौसम विभाग ने डेंजर जोन में रखा है। दोनों पहाड़ी राज्यों में 12 से 17 अगस्त तक कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी बादल छाए रहने और लगातार बौछारों की चेतावनी दी गई है।

मध्य भारत में भी तेज बारिश का नया दौर शुरू

IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और तेलंगाना में 13 से 17 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर तेलंगाना में 14 और 15 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इन राज्यों के लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more: UP Weather: आज यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब और कहाँ होगी बारिश

उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा का जानें हाल…

उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा का जानें हाल...

वहीं दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही गुजरात में 12 अगस्त, कोंकण और गोवा में 12 से 17 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र में 13 से 17 अगस्त और मराठवाड़ा में 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Read more: UP Weather: आज यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब और कहाँ होगी बारिश

हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में भी बिगड़ेगा मौसम

हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में भी बिगड़ेगा मौसम

हरियाणा और चंडीगढ़ में 12 से 15 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 13 से 15 अगस्त के दौरान तेज बारिश का अनुमान है। इन क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और यातायात बाधित होने की संभावना जताई गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version