Weather Update: देश के कुछ हिस्सों में मानसून का दौर जारी है तो कुछ में धूप और उमस से लोग परेशान नज़र आ रहे थे। ऐसे में आज यानी 22 अगस्त से एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, दिल्ली और यूपी के साथ और भी 26 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई। मुंबई की बात करें तो यहां काफी समय से बारिश का कहर जारी है। इसके साथ ही आज पश्चिमी भारत में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 24 घंटे तक तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ तटीय इलाकों में जैसे की कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तेज बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Read more: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून सक्रिय, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
यहां तेज बारिश के आसार…

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 24 घंटों तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं, इसके साथ बी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्ताराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ यूपी में तेज बारिश हो सकती है। वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 20 से लेकर तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग का हाई अलर्ट…
इसके साथ ही मुंबई की बात करें तो यहां पिछले काफी समय से तेज बारिश का दौर जारी है, वहीं आज यानी शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण सड़क की समस्यां के साथ गाड़ियों की आवाजाही की परेशानी चल रही है।
Read more: Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी से मौसम हुआ खुशनुमा, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तरकाशी में परेशानी का माहौल…

हर्षिल घाटी के बाद अब उत्तरकाशी में यमुना नदी की स्थिति गंभीर हो गई है। यमुनोत्री धाम के स्यानाचट्टी पड़ाव में कुपड़ा गदेरे में भारी मलबे के जमाव के कारण यमुना का प्रवाह बाधित हो गया है। इसके परिणामस्वरूप कई सरकारी इमारतें, होटल, होमस्टे और दुकानें जलमग्न हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत इन भवनों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया। यमुनोत्री हाईवे से जुड़ने वाला पुल भी जलमग्न होने के कारण जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश होने पर गदेरे में उफान आने का खतरा बना हुआ है।
Read more: Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी से मौसम हुआ खुशनुमा, ऑरेंज अलर्ट जारी

