Weather Update: UP-Himachal में उफान पर नदियां, कई जिलों में हाई अलर्ट जारी…CM योगी ने की बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा

Aanchal Singh
Weather Update
Weather Update

Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल है।राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भयंकर बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कानपुर,प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी अपने उफान पर है जहां गंगा नदी का पानी लोगों के घरों,स्कूलों और कार्यालयों तक पहुंच गया है।सड़कों पर हुए जलभराव में लोग नाव लेकर गुजरते दिखाई दे रहे हैं।

Read More: Weather Update: बारिश का कहर जारी, यूपी में जल्द राहत के आसार, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का जानें हाल…

उत्तर प्रदेश में बारिश से हाल बेहाल

उत्तर प्रदेश में बारिश से हाल बेहाल

वहीं प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में भी पहले से तेजी आई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार ग्राउंड पर सक्रिय हैं।सीएम योगी स्वयं हालात का जायजा लेने के लिए औरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

NDRF-SDRF की टीमों की बढ़ाई गई तैनाती

राज्य सरकार की ओर से अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा चुकी है।एनडीआरएफ की 14,एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 48 टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात हैं।प्रदेश सरकार की ओर से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा खाद्यान्न पैकेट और 1 लाख 63 हजार से अधिक लंच पैकेट वितरित किए गए हैं।इसके अलावा 39 से अधिक लंगर के माध्यम से लोगों को ताजा भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित

उत्तर प्रदेश में अब तक 38,615 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

पहाड़ी राज्यों में भी जमकर बरपा कहर

पहाड़ी राज्यों में भी जमकर बरपा कहर

उत्तर प्रदेश के अलावा पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं।राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है।लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं।इसके मद्देनजर कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार को कांगड़ा,ऊना,हमीरपुर,मंडी,सिरमौर में बारिश और बिजली के चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की आशंका जताई गई है।चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन और बिलासपुर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।इन सभी जगहों पर अगले 48 घंटों में और तेज बारिश की भविष्यवाणी के साथ लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Read More: Himachal Weather: भारी बारिश ने फिर मचाया कहर, हिमाचल में दो की जान गई

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version