Weather Update: मौसम अलर्ट:इन राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mona Jha
Weather Update
Weather Update

Heavy Rainfall India: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने पूरे जोर-शोर से दस्तक दे दी है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही एक अलर्ट जारी किया है।

इस बीच महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कल विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की खबरें आई हैं। मौसम विभाग ने 28 से 31 जुलाई तक पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।इन मौसमी परिस्थितियों के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

Read more :Niti Aayog बैठक में CM ममता बनर्जी के माइक बंद होने के दावे को PIB ने किया खारिज

दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना

आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हर तरफ बादल छाए रहेंगे।दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई हिस्सों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में भी अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Read more :Niti Aayog बैठक में CM ममता बनर्जी के माइक बंद होने के दावे को PIB ने किया खारिज

बिहार में बारिश होगी या नहीं?

बिहार से मॉनसून को रुठे हुए 15 दिन हो गए। इस पूरे पखवाड़े में पटना समेत कई इलाकों में बादल तो दिखे लेकिन बारिश के नाम पर कुछ बूंदे ही गिरीं। कुछ जगहों पर बारिश हुई लेकिन वो इतनी काफी नहीं थी। अब तक ऐसा लग ही नहीं रहा कि सावन का महीना है।

फिलहाल हाल ऐसा है कि सुबह में चैत के जैसा तो दोपहर में सूर्यदेव जेठ जैसा माहौल बना दे रहे हैं। सब लोग यही पूछ रहे हैं कि मॉनसून बिहार से दूर क्यों चला गया है। सबसे बड़ी दिक्कत तो किसानों के लिए है। यही वो समय है जब धान की फसल को कुदरती पानी यानी बारिश की दरकार होती है। लेकिन वो मिल नहीं रही।

Read more :जिस जेल में बंद केजरीवाल वहां के 125 कैदी HIV पॉजिटिव! कई सिफलिस और टीबी की चपेट में

पूर्वी MP समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में आज भारी से बहुत भारी और उससे भी अधिक बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्से, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र के मध्य और विदर्भ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Read more :सियासी ड्रामे के बीच BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई शुरू

इन राज्यों में अलर्ट जारी

वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि 28 जून तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, समेत कुछ राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के तीन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, मेघालय और असम के कई जिलों में ‘येलो’ या ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा के 13 जिलों में अगले 24 घंटे के ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही कुछ तटीय जिलों को येलो अलर्ट में रखा गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version