Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि पूरे हफ्ते दिल्ली और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होती रहेगी। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में विशेष रूप से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बरसेंगे बादल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी आज बारिश का अलर्ट है। राज्य में 9 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बिहार में भी मौसम सुहाना बना हुआ है और अगले 5 दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सिवान, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी सहित कई जिलों में मानसून के सक्रिय रहने के संकेत हैं।
मूसलाधार बारिश का अलर्ट
राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मध्यप्रदेश के भिंड, शिवपुरी, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद और छतरपुर में भी झमाझम बारिश की संभावना है।
मौसम बिगड़ने के संकेत
हरियाणा और पंजाब में भी आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
भारी बारिश की आशंका
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी है। अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं, जिससे भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
दक्षिण भारत में भी रहेगा बारिश का दौर
देश के दक्षिणी राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कर्नाटक में अगले सात दिनों तक व्यापक स्तर पर बारिश होगी। इसके अलावा केरल और लक्षद्वीप में भी अगले सप्ताह तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

Read more: Delhi NCR Murder: सोनम रघुवंशी जैसी वारदात से दहला NCR , पत्नी ने कराई पति की सुपारी से हत्या
