घर में लगा है CCTV, ध्यान रखें ये बातें

रिमोट व्यू केवल जरूरत पर – घर पर रहते हुए रिमोट व्यू इनेबल करने की जरूरत नहीं

मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल – कमजोर पासवर्ड से हैकर्स एक्सेस ले सकते हैं

स्टोरेज ड्यूरेशन सेट करें – सामान्य इस्तेमाल में फुटेज 1-2 हफ्ते से ज्यादा न रखें

ऑटोमैटिक स्टोरेज डिलीट – कैमरा सिस्टम में यह ऑप्शन ऑन रखें

प्राइवेसी का ध्यान– बेडरूम और निजी जगहों पर कैमरे न लगाएं

पड़ोसियों की प्राइवेसी का सम्मान – घर के बाहर कैमरे लगाते समय ध्यान रखें

एन्क्रिप्टेड स्टोरेज– फुटेज को सुरक्षित क्लाउड या एन्क्रिप्टेड स्टोरेज में रखें

कैमरे का फर्मवेयर अपडेट रखें और सुरक्षित Wi-Fi से कनेक्ट करें

Smriti Mandhana ने यहां से की करियर की शुरुआत