ऐसे तैयार करें
आंवले की कैंडी
आंवले को धोकर बीज निकालें और छोटे टुकड़ों में काट लें
कटे हुए आंवले को 10 मिनट तक उबलते पानी में डालें और फिर ठंडा करें
एक कढ़ाई में पानी और चीनी मिलाकर चाशनी तैयार करें
चाशनी में हींग, अजवाइन, काली मिर्च, हल्दी और नमक डालें और गाढ़ा होने तक उबालें
चाशनी ठंडी होने पर इसमें नींबू का रस मिलाएं
उबले हुए आंवले को चाशनी में डालकर 5-10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं
आंवले को ट्रे या प्लेट में रखकर 1-2 दिन धूप में सुखाएं
पूरी तरह सूखने के बाद आंवला कैंडी को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें
WPL 2026: दीप्ति शर्मा बनीं सबसे महंगी प्लेयर
आंवला कैंडी
Learn more