आंवला की चटपटी सब्जी ऐसे करें तैयार
आंवले को 15-20 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर उबालें और हल्के फटने पर ठंडा कर अलग कर लें
मेथी दाना, राई, जीरा और सौंफ को कढ़ाई में रोस्ट कर मिक्सर में पीस लें
कढ़ाई में तेल गर्म करें, हींग और कटी हरी मिर्च भूनें
भुने मसालों को तड़के में डालकर अच्छी तरह भूनें
मसाले में आंवले मिलाएँ और अच्छे से मिलाकर हल्का भूनें
हल्दी, धनिया पाउडर और सब्जी मसाले डालकर 2-4 मिनट के लिए ढक दें
नमक मिलाकर सब्जी को कुछ मिनट और ढककर पकाएं
इमली दाना लड्डू, बचपन का स्वाद मिनटों में
Learn more