घर पर ऐसे तैयार करें स्वादिष्ट कड़ा प्रसाद...
गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 5 नवंबर को मनाया जाता है
इस दिन गुरुद्वारों में विशेष पाठ, कीर्तन और लंगर का आयोजन होता है
लंगर में सबसे खास प्रसाद कड़ा प्रसाद होता है, जो आटे और घी का हलवा है
घर पर कड़ा प्रसाद बनाने के लिए 1 कप घी, 1 कप आटा, 1 कप चीनी और 2.5 कप पानी चाहिए
पहला तरीका: घी गर्म करके आटा और चीनी भूनें, फिर पानी मिलाकर हलवा तैयार करें
दूसरा तरीका: पानी और चीनी गरम करें, घी में आटा भूनें और फिर चीनी-पानी मिलाकर पकाएं
हलवे को सुनहरा और गाढ़ा होने तक पकाएं, लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें
तैयार हलवे में बारीक कटे बादाम, काजू और किशमिश डालकर सर्व करें
सबसे ज्यादा कहां फेमस है बकलावा...
Learn more