ऊनी कपड़ों की इन तरीकों से करें देखभाल...

ऊनी कपड़ों को हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट या वूल वॉश से साफ करें

बहुत गर्म पानी से ऊन सिकुड़ सकती है, इसलिए केवल हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें

ऊनी कपड़ों को सीधी धूप में न सुखाएं, इससे रंग फीका पड़ सकता है

कपड़ों को हवादार छांव में फैलाकर सुखाना सबसे अच्छा होता है

स्वेटर या जैकेट को हैंगर पर लटकाने से उनका आकार बिगड़ सकता है, इसलिए फोल्ड करके रखें

ऊनी कपड़ों में कीड़े न लगें इसके लिए अलमारी में नेफ़थलीन या कपूर रखें

भारी ऊनी कोट या ब्लेज़र को घर पर धोने के बजाय ड्राई क्लीन कराना बेहतर है

सीजन खत्म होने पर कपड़ों को धोकर, पूरी तरह सूखा कर ही पैक करें

ऐसे तैयार करें बेसन चीला...