घर में सजा शादी का मंडप, दुल्हन प्रेमी संग फरार

Sharad Chaurasia

कौशांबी संवाददाता- जिया रिजवी

Kaushambi: यूपी के कौशांबी जिले में शादी वाले दिन घर से भागकर एक युवती ने मंदिर में प्रेमी के साथ शादी रचा ली। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के पुजारी ने विवाह सम्पन्न कराया। सात फेरे लेने के बाद युवती प्रेमी को लेकर सीधे थाने पहुंची। युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मेरी उम्र 20 साल है और मैं बालिग हूँ। मुझे अपना जीवन साथी चुनने का कानूनन अधिकार है। प्रेम विवाह करने से मेरे पिता बेहद खफा हैं। वो मेरे प्रेमी को जान से मारने की धमकी दे रहे है। उसने पुलिस से अपने प्रेमी की जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह मामला करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गुवारा गांव का है।

गांव के ही युवक से चल रहा था प्रेम- प्रसंग

युवती के मुताबिक वह अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती है। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को हुई तो वह बंदिशे लगाने लगे। युवती का पिता रिश्तें से खिलाफ था। वह अपनी बेटी की शादी जबरन किसी और लड़के से करना चाह रहा था।

जब उसने लड़की के मर्जी के बिना किसी और लड़के से उसका रिश्ता माना तो बात बहुत आगे बढ़ गई थी। गुरुवार को लड़की की शादी थी। घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान लड़की मौके पाकर सुबह ही घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची और एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली है। मंदिर में सात फेरे लेने के बाद युवती अपने प्रेमी को साथ लेकर करारी थाने पहुंची और अपने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए पिता से प्रेमी के जान को खतरा बताया है।

Read More: Rajasthan में किस को मिलेगी की कुर्सी?

सीएम योगी का आज दिल्ली दौरा | केंद्रीय नेतृत्व से सीएम करेंगे मुलाकात ||

Read More: तेलंगाना CM के शपथ ग्रहण – समारोह में विपक्षियों को मिला न्योता..

पुलिस ने दोनो पक्षों का कराया सुलह- समझौता

सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमे एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी की है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों थाना करारी क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों एक ही जाति के हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं, जो बालिग भी है। जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि लड़की की आज कहीं और शादी थी, लेकिन उसने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। इसको लेकर लड़की के पिता की कुछ नाराजगी थी। दोनों पक्षो को पुलिस के द्वारा समझाया बुझाया गया है। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर सतर्क दृष्टि रखे और आवश्यक कार्रवाई करें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version