West Indies Contracts 2025: वेस्टइंडीज ने जारी की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट बाहर, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

Chandan Das
WI

West Indies Contracts 2025:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने 2025-26 सीजन के लिए नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा झटका टीम के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को लगा है, जिन्हें इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। साथ ही विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा और ऑलराउंडर कावेम हॉज को भी जगह नहीं मिली है।

नए खिलाड़ियों ने बनाई जगह

नई लिस्ट में कुछ नए चेहरों को मौका मिला है। जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग और जेडन सील्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। यह नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी।

महिला टीम में भी बदलाव

महिला टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी ताज़ा बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज जेनिलिया ग्लासगो और शॉनीशा हेक्टर को इस बार मौका मिला है, जबकि शमीला कॉनेल, चेरी ऐन फ्रेजर, चेडियन नेशन और राशादा विलियम्स को टीम से बाहर किया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों में हीली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर और डियंड्रा डॉटिन को टीम में बनाए रखा गया है।

स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट से युवाओं को मिला मौका

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने युवा खिलाड़ियों के लिए इस बार पहली बार स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत की है। पुरुष टीम में ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स और जोहान लेने को यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं महिला टीम में जहजारा क्लैक्सटन और रीलेना ग्रिमोंड को स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसके अलावा 15 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अकादमी कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है।एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, जोमेल वारिकन।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक का बयान

CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकॉम्ब ने नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर कहा, “हमने खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन और दीर्घकालीन संभावनाओं को प्राथमिकता दी है। हम चाहते हैं कि हमारी टीम बड़े वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए बेहतर तैयारी करे। हमने शीर्ष खिलाड़ियों के लिए स्थिरता भी सुनिश्चित की है ताकि वेस्टइंडीज क्रिकेट को लंबी अवधि में सफलता मिले।”

महिला खिलाड़ियों की नई लिस्ट

आलिया एलेने, शेमाइन कैंपबेल, डियंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, जेनिलिया ग्लासगो, शॉनीशा हेक्टर, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, हेले मैथ्यूज, अश्मिनी मुनिसर, स्टेफनी टेलर, करिश्मा रामहरैक।

Read More: Tejas Fighter Jet: HAL को अमेरिका से मिला तेजस का चौथा इंजन, नवंबर में वायुसेना को मिलेंगे 2 तेजस मार्क-1A फाइटर जेट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version