Poonam Pandey के जिंदा होने पर ऐसा क्या बोल गए मुनव्वर फारुकी? कि हो गए ट्रोल

Aanchal Singh

Poonam Pandey Alive: पूनम पांडे का नाम इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वजह है उनकी झूठी मौत की खबर, 2 फरवरी को पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था.लेकिन बीते दिन एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियों जारी कर सफाई दी है कि सर्वाइकल कैंसर के बारे जागरुकता फैलाने के लिए यह प्रैंक किया था. इस बात के सामने आते ही कई लोग पूनम पांडे से काफी ज्यादा गुस्साए हुए है, तो कई उनकी इस हरकत को घिनौना और शर्मनाक बता रहे हैं.

read more: Weather: देश में बदला मौसम का मिजाज,दिल्ली में बारिश, तो पहाड़ी इलाके में बर्फबारी

लोग पूनम पांडे पर गुस्सा निकाल रहे..

लोगों की नाराजगी भी जायज है, क्योंकि एकाएक पूनम की मौत की खबर से सभी को बड़ झटका लगा था. अधिकतर लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर रहे थे, कि एक्ट्रेस का निधन हो गया है. वहीं अब जब ये बात साफ हो गई है कि पूनम पांडे जिंदा है, तो सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के पोस्ट और कमेंट कर के उन पर गुस्सा निकाल रहे है. इन सबके बीच बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने भी पूनम की इस हरकत पर प्रतिक्रिया दी. लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

मुनव्वर फारुकी ने ऐसा क्या बोल दिया?

मुनव्वर फारुकी ने एक ट्वीट में पूनम पांडे की पीआर टीम को लताड़ा. उन्होंने लिखा,”पूनम की पीआर टीम को कैंसर नहीं बावासीर हुआ है.” मुनव्वर की इस ट्वीट को लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने कमेंट किया है. कुछ ने इस ट्वीट पर कमेंट कर मजे लिए, तो कुछ लोगों ने मुनव्वर की क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा,”तू भी शामिल है उसमें.”

यूजर ने मुनव्वर की लगाई क्लास

एक अन्य यूजर ने लिखा, “तेरी दोस्त है तो काम भी तेरे जैसे ही करेगी.” एक यूजर ने तो उनके करियर को लेकर ही बोल दिया. उसने लिखा, “भाई तेरा स्टैंडअप करियर भी कैंसर जैसा है.” एक ने लिखा, “तू पनौती है. ये पता था मुझे.” इसके अलावा एक यूजर ने बिग बॉस 17 में उनके हालातों को ध्यान में रखते हुए लिखा,”इसको कोई सिंपैथी दे दो.”

read more: पसमांदा मुस्लिम समाज ने ज्ञानवापी में पूजा अर्चना का किया समर्थन..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version