Karwa Chauth 2025: सनातन धर्म में ऐसे कई सारे व्रत है जो महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती हैं, इन्हीं में से एक करवा चौथ व्रत भी है जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं दिनभर उपवास रखकर करवा माता की विधिवत पूजा करती है। पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको करवा चौथ की तारीख, मुहूर्त और सरल विधि के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Char Dham Yatra: अब तक 16.56 लाख श्रद्धालु ने किए केदारनाथ के दर्शन, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड
करवा चौथ पूजा का मुहूर्त

करवा चौथ के दिन महिलाएं उपवास रखकर भगवान श्री गणेश और चंद्र देव की विधिवत पूजा करती है। ऐसे में इस दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 49 मिनट से 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा का उदय रात 8 बजकर 33 मिनट के करीब होगा।
करवा चौथ पूजा की विधि
आपको बता दें कि करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद व्रत का संकल्प करें। निर्जला उपवास रखें। दिनभर व्रत नियमों का पालन करें साथ ही किसी से वाद विवाद न करें। मन में गलत विचार को उत्पन्न न होने दें। साथ ही खाने पीने के बारे में भी न सोचें। अब शाम को शुभ मुहूर्त से पहले घर में किसी स्थान की अच्छी तरह साफ सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर उसे पवित्र करें। इसके बाद पूजा की सामग्री एक स्थान पर एकत्रित करें।
फिर शुभ मुहूर्त में लकड़ी के बाजोट पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। पास ही मिट्टी के करवे में पानी भरकर रखें। सबसे पहले श्री गणेश को तिलक लगाएं। इसके बाद भगवान को पुष्पों की माला अर्पित करें साथ ही घी का दीपक भी जलाएं। इसके बाद अबीर, गुलाल, चावल, सुपारी एक एक करके भगवान को चढ़ाएं।

भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें और अपनी इच्छा अनुसार भोग लगाएं। करवा चौथ की कथा का पाठ जरूर करें इसके बाद भगवान की विधिवत आरती करें। चंद्रमा उदय होने पर कुमकुम, चावल और पुष्प चढ़ाकर इसकी भी पूजा करें और शुद्ध जल से अर्घ्य दें। अब पति को तिलक लगाएं और पैर छूकर आशीर्वाद लें। इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर महिलाएं अपना व्रत पूर्ण करें। इसके बाद घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें।
Read more: Ank Jyotish 2025: इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत, अधूरे होंगे पूरे काम
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

