क्या है वायरल Diesel Paratha का सच?ढाबे के मालिक ने बताई पूरी सच्चाई…

Mona Jha

Diesal Parathe News : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एख ढाबा मालिक लोगों को खाने वाला पराठा डीजल में तल कर दे रहा है जिसको देखकर हर किसी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.ये वायरल वीडियो चंडीगढ़ के एक ढाबे का बताया जा रहा है.वायरल वीडियो के बीच अब ढाबे के मालिक का रिएक्शन भी सामने आया है.उन्होंने इस वायरल वीडियो को लेकर ये बताया कि,वे डीजल में पराठा नहीं बनाते हैं।

Read more : यहां होता है आत्माओं का मिलन!मर चुकी बेटी के लिए परिवार ढूढ़ रहा मरा हुआ दूल्हा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.इस विडियो में एक व्यक्ति को डीज़ल से पराठा बनाते देखा जा सकता है.इस वीडियो को चंडीगढ के किसी ढाबे का बताया जा रहा है.वीडियो में एक व्यक्ति ये भी कहता नज़र आ रहा है कि,इस पराठे का सवाद कचौड़ी जैसा आता है.उसने ये भी बताया कि लोग उसके इस पराठे को खूब पसंद भी करते हैं।

Read more : PM मोदी के पास अपना कोई घर और गाड़ी नहीं,5 सालों में जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ?

वीडियो पर लोगों ने जताया गुस्सा

आपको बता दें कि,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘द कैंसर डॉक्टर’ नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि,‘आगे क्या होगा, हार्पिक पराठा? जब आईसीएमआर आपको व्हे प्रोटीन से परहेज करने की सलाह देता है और एफएसएसएआई (FSSAI) को मसाले में एथिलीन ऑक्साइड के स्तर की परवाह नहीं है… तो हम क्या कह सकते हैं.इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत दुनिया की कैंसर राजधानी है।

Read more : BJP को 400 सीटें क्यों चाहिए ? सीएम हिमन्त बिस्वा ने बताया पूरा प्लान..

क्या है सच?

अब वायरल वीडियो के बीच ढाबे के मालिक ने वायरल डीजल पराठा के दावों का खंडन किया है.समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने बताया कि,हम न तो ‘डीजल पराठा’ जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं.एक फूड ब्लॉगर ने वो वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था।उन्होंने कहा,ये तो बहुत ही सामान्य सी बात है कि,कोई भी इस तरह का पराठा तैयार नहीं करेगा.पराठे को डीजल में नहीं तला जाता है.मुझे नहीं पता कि….वीडियो कैसे वायरल हो रहा है मुझे इसके बारे में कल ही मालूम चला।

Read more : स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर पूर्व पति ने लगाए AAP पर आरोप, कहा- उसकी जान को खतरा है

ढाबा मालिक ने बताया पूरा सच

ढाबे के मालिक चन्नी ने ये भी बताया कि,इस वीडियो को उस फूड ब्लॉगर ने अब हटा दिया है और लोगों से माफी भी मांगी है.ढाबे के मालिक ने कहा हम केवल खाद्य तेल का ही इस्तेमाल करते हैं और यहां पर लोगों को सिर्फ स्वच्छ भोजन ही पेश करेत हैं….हम यहां से लंगर की आपूर्ति भी करते हैं और हम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करते।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version