Donald Trump और PM मोदी के बीच मुलाकात में किन मुद्दों पर हुई चर्चा, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने दी पूरी जानकारी

Aanchal Singh
Donald Trump

PM Modi Donald Trump Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की जहां दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच भारत और अमेरिका के मैत्रीपूर्ण संबंधों को लेकर चर्चा हुई।डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहला अमेरिका दौरा है इस दौरान दोनों के बीच हुई मुलाकात करीब 4 घंटे तक चली जहां दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की।

Read More: Trump Statement on India: भारत के बदलाव की राह, PM मोदी के साथ मुलाकात से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिल खोलकर किया PM मोदी का स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिल खोलकर किया PM मोदी का स्वागत

अमेरिका के व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर,एनएसए अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है।वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं,हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाए रखा…हमने अभी फिर से शुरुआत की है।मुझे लगता है हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं।

दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच अहम मुद्दों पर हुई लंबी चर्चा

दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच अहम मुद्दों पर हुई लंबी चर्चा

नंबर 1-यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं।हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है।उन्हें इसकी आवश्यकता है और हमारे पास यह है। हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं।हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं लेकिन आपसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात है, आप लंबे समय से मेरे मित्र हैं शानदार काम करने के लिए बधाई।

“भारत-अमेरिका की ताकत विश्व के कल्याण में काम आएगी”

“भारत-अमेरिका की ताकत विश्व के कल्याण में काम आएगी”

डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा,राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जब भी बात आती है तब ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ हर किसी को याद आता है।हर किसी को उसी से प्रेरणा मिलती है।वैसे ही भारत में विकसित भारत 2047 जब भारत के आजादी के 100 साल होंगे तब तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प को आज नई गति मिल रही है। पीएम मोदी ने कहा,अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत विशाल लोकतंत्र है, इसलिए हम दोनों का मिलने का मतलब 1+1 = 2 नहीं बल्कि 1 और 1= 11 होता है ये ताकत विश्व के कल्याण में काम आएगी।

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली अमेरिका यात्रा

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली अमेरिका यात्रा

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई इस ऐतिहासिक मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की एक बहुत ही सार्थक यात्रा पूरी की है।राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है। यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं।

एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से की मुलाकात

राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई नियुक्त निदेशक तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की।व्हाइट हाउस में चर्चा 4 घंटे तक चली दोनों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई। रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तक संबंधों के पूरे दायरे पर चर्चा की गई।विदेश सचिव ने कहा,व्यापार और निवेश के क्षेत्र में दोनों नेताओं ने मिशन-500 की शुरुआत की,जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर करना है।

Read More: Pulwama Attack: पुलवामा हमले का बदला… भारत ने 12 दिन में पाकिस्तान के बालाकोट में कैसे मचाई थी तबाही?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version