Whatsapp Feature: अब कॉल कर सकेंगे शेड्यूल, जानें कैसे करें इस्तेमाल…

Neha Mishra
Whatsapp Feature
Whatsapp Feature

Whatsapp Feature: व्हाट्सएप हर दिन अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है, ऐसे में अब मेटा इसके लिए एक और फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स में पोस्ट शेड्युल करने के अलावा अब व्हाट्सएप पर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें लोगों को इन्वाइट करने से पहले ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

Read more: BSNL 4G: BSNL की दिल्ली में 4G लॉन्च, अब मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

नए फीचर के बारे में जानिए…

नए फीचर के बारे में जानिए...
नए फीचर के बारे में जानिए…

अब व्हाट्सएप कॉल को बेहतर और बात-चीत को और भी सुगम बनाने के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है, ऐसे में लोगों इसका लाभ उठा सकेंगे।

Scheduled Calls: अब आप पहले से ग्रुप कॉल तय कर सकेंगे और प्रतिभागियों को इन्वाइट भेज सकेंगे। कॉल शुरू होने से पहले सभी को रिमाइंडर मिलेगा।

In-Call Interaction Tools: मीटिंग के दौरान अब प्रतिभागी इमोजी से रिएक्शन दे पाएंगे या बोलने की बारी का संकेत कर सकेंगे, बिना बातचीत रोके।

Calls Tab Management: कॉल टैब में आने वाली कॉल्स, प्रतिभागियों की लिस्ट और कॉल लिंक देखने की सुविधा होगी। कॉल आयोजक को नोटिफिकेशन भी मिलेगा जब कोई कॉल लिंक से जुड़ेगा।

Read more: Smallest Mobile Phones: धमाकेदार फीचर्स के साथ माचिस की डिब्बी से भी छोटे हैं ये 5 फोन…

ऐसे कर सकेंगे शेड्युल…

ऐसे कर सकेंगे शेड्युल...
ऐसे कर सकेंगे शेड्युल…
  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और Calls टैब पर जाएं।
  • ऊपर दिख रहे कॉल आइकन पर टैप करें।
  • उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुनें जिसे कॉल करनी है।
  • तुरंत कॉल करने की बजाय Schedule Call का विकल्प चुनें।
  • अब कॉल की तारीख और समय सेट करें और तय करें कि यह वीडियो कॉल होगी या ऑडियो कॉल।
  • आखिर में हरे बटन पर टैप करके शेड्यूल को कन्फर्म करें।

इस फीचर में खास बात ये हैं कि कॉल शेड्यूल करने के बाद ये आपके कॉल लिस्ट में दिखेगी, जिसके बाद upcoming call से पहले ये आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी।

Read more: OPPO K13 Turbo: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, 12GB RAM और 7000mAh बैटरी…

पूरी तरह सुरक्षित कॉलिंग

आपको बता दें कि, व्हाट्सएप ने बताया है कि उसकी सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रहेंगी। यह नया अपडेट दुनिया भर में जारी किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूज़र्स तक उपलब्ध होगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version