WhatsApp Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है, अभी बीते दिन कॉल शेड्यूल के ऑप्शन के बाद कंपनी ने अब एक और खास फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है, जिसमें यूजर्स अपने वेरिफाइड Instagram अकाउंट को सीधे अपनी व्हाट्सऐप प्रोफाइल से जोड़ सकेंगे। लेकिन अभी यह सुविधा केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है। आइए जानते हैं कि क्या है ये फीचर?
Read more: BSNL Offer: धमाकेदार ऑफर! 1 Gbps हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान पर 6000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
मेटा अकाउंट सेंटर से मिलेगा लिंक करने का ऑप्शन
आपको बता दें कि, नए फीचर के तहत यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Meta Account Center के जरिए व्हाट्सऐप प्रोफाइल से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि यह लिंकिंग सिर्फ उसी स्थिति में दिखाई देगी, जब इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड होगा। एक बार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद यूजर की व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर Instagram का सोशल आइकन दिखने लगेगा। इससे कॉन्टैक्ट्स को पता चल सकेगा कि अकाउंट असली है और कोई फेक प्रोफाइल नहीं।
Read more: Garena Free Fire MAX: गेम्स के हैं शौकीन? तो जान लीजिए 18 अगस्त के लेटेस्ट रिडीम कोड्स…
पुराने फीचर से कैसे अलग है यह अपडेट?
इससे पहले भी व्हाट्सऐप यूजर अपनी प्रोफाइल पर किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को जोड़ सकते थे। लेकिन उस समय वेरिफिकेशन की सुविधा मौजूद नहीं थी, जिसकी वजह से कई बार यूजर्स के बीच कंफ्यूजन होता था कि प्रोफाइल पर दिखाई देने वाला अकाउंट असली है या नहीं। अब नए फीचर में वेरिफिकेशन की शर्त के साथ यह कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा और केवल ऑथेंटिक अकाउंट ही व्हाट्सऐप प्रोफाइल से लिंक होंगे।
सभी के लिए कब होगा उपलब्ध?

बताते चलें कि, फिलहाल यह फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। कंपनी इसके फीडबैक के आधार पर आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी। ऐसे में जो भी यूजर व्हाट्सऐप के नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए ये बेहद जरूरी है वो लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेटेड हो।
Read more: iPhone हैकिंग से कमाएं करोड़, Apple दे रहा अब तक का सबसे बड़ा मौका…
वीडियो कॉलिंग में भी आए सुधार

इंस्टाग्राम लिंकिंग फीचर के अलावा व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए भी कई अपडेट पेश किए हैं। कॉल टैब में शेड्यूल कॉल्स और उनमें शामिल होने वाले कॉन्टैक्ट्स को आसानी से देखा जा सकेगा। इसके अलावा, वीडियो कॉल के दौरान बातचीत पर रिएक्शन देने का विकल्प भी जोड़ा गया है, जिससे अनुभव और इंटरैक्टिव हो जाएगा।
यूजर्स को क्या होगा फायदा?

इस नए फीचर से व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने प्रोफाइल को और ऑथेंटिक और विश्वसनीय बनाने का मौका मिलेगा। खासकर उन लोगों के लिए जो सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाए रखना चाहते हैं, यह अपडेट बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। वहीं, वीडियो कॉल फीचर में सुधार के बाद यूजर्स को ज़्यादा सुविधाजनक और आकर्षक अनुभव मिलेगा।
