WhatsApp Tips: अब डिलीट किए गए मैसेज भी पढ़ सकेंगे! जानिए आपके फोन में छिपा है ये कमाल का फीचर…

अगर कोई WhatsApp मैसेज भेजकर तुरंत डिलीट कर दे, तो अब चिंता की बात नहीं। आपके फोन में ही एक छिपी ट्रिक है जिससे आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के डिलीट किए गए मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं।

Neha Mishra
WhatsApp Tips
WhatsApp Tips

WhatsApp Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि WhatsApp पर मैसेज भेजा और तुरंत Delete for Everyone कर दिया, जिससे आप यह सोचते रह गए कि आखिर उसमें लिखा क्या था? अगर हां, तो अब आपकी यह परेशानी खत्म हो सकती है। दरअसल, आपके ही फोन में एक ऐसी छिपी ट्रिक मौजूद है जिससे आप डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं और इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत भी नहीं होगी।

Read more: Delhi Bus Fire: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, विमान के पास खड़ी बस में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम…

WhatsApp के “Delete for Everyone” फीचर

WhatsApp ने इस फीचर को इसलिए पेश किया कि अगर आपसे गलती से किसी के पास कुछ गलत मैसेज चला जाता है तो आप उसे इस फीचर की मदद से उनके पास से डिलीट कर सकें। लेकिन इसकी नोटिफिकेशन कॉपी आपके फोन की Notification History में सेव रह सकती है।

ऐसे देखें डिलीट हुए WhatsApp मैसेज

अगर आप Android यूज़र हैं और आपका फोन Android 11 या उससे ऊपर के वर्ज़न पर चलता है, तो आप आसानी से डिलीट मैसेज देख सकते हैं।

  • अपने फोन की Settings (सेटिंग्स) खोलें।
  • वहां Notifications या Notification History ऑप्शन पर जाएं।
  • अब Notification History फीचर को On करें।
  • जब भी कोई व्यक्ति WhatsApp पर मैसेज भेजे और बाद में डिलीट करे,
    आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर उस मैसेज की झलक देख सकते हैं।

यह ट्रिक केवल तभी काम करेगी जब आपका फोन नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सेव कर रहा हो और आपने WhatsApp नोटिफिकेशन की अनुमति दी हो।

Read more: Kantara Chapter 1 OTT Release Date: थिएटर में धमाल के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार ‘कांतारा- चैप्टर 1’

iPhone यूज़र्स क्या करें?

फिलहाल, iPhone में यह फीचर सीमित है। iOS में Notification History का विकल्प पूरी तरह उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ बैकअप फीचर्स या थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से iPhone यूज़र भी पुराने मैसेज या नोटिफिकेशन एक्सेस कर सकते हैं।

जब Notification History न हो तो क्या करें?

अगर आपके फोन में Notification History फीचर मौजूद नहीं है, तो आप WAMR या Notisave जैसी भरोसेमंद थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप्स आपके सभी WhatsApp नोटिफिकेशन को सेव करती हैं, जिससे आप डिलीट होने के बाद भी मैसेज देख सकते हैं। हालांकि, किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और प्राइवेसी पॉलिसी जरूर पढ़ें ताकि आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे।

Read more: Chhath Puja 2025: छठ पूजा में टीवी और भोजपुरी सितारों की धूम, सोशल मीडिया पर छाए फेस्टिव लुक्स

क्या यह ट्रिक हर मैसेज पर काम करती है?

यह ट्रिक ज्यादातर टेक्स्ट मैसेज के लिए काम करती है। लेकिन अगर कोई फोटो, वीडियो या वॉयस मैसेज डिलीट कर देता है और आपने उसे डाउनलोड नहीं किया था, तो उसे वापस नहीं देखा जा सकता।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version