शिकायत का निस्तारण न होने पर कलेक्ट्रेट में पेड़ पर चढ़ा युवक, DM से लेकर CM तक लगाई गुहार…

Shankhdhar Shivi

हरदोई संवाददाता- Harsh Raj…

कलेक्ट्रेट में पेड़ पर चढ़ा युवक, शिकायत का निस्तारण न होने की वजह से था नाराज, डीएम से लेकर सीएम तक लगा चुका गुहार, नहीं हुआ कही भी समस्या का समाधान।

हरदोई के कलेक्ट्रेट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक कलेट्रेट में स्थित पेड़ पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। युवक ने बताया वह डीएम से लेकर सीएम तक अपनी समस्या की शिकायत कर चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।सदर तहसील के बघौली का रहने वाला युवक सार्वजनिक रास्ते को लेकर कई मर्तबा अफसरों के चक्कर लगा चुका था अपनी शिकायत कर चुका था लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे नाराज होकर वो पेड़ पर चढ़ गया। हालंकि काफी देर हंगामा करने के बाद अधिकारियों के समझाने व करवाई के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतर आया।

संपूर्ण समाधान दिवस में धर्मपाल ने इसकी शिकायत की…

विकासखंड अहिरोरी के मोहिद्दीन पुर के रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि उनके गांव के सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही एक शख्स ने दीवार बना दी थी, जिसके बाद 4 फरवरी 2019 को तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद उक्त दीवार को गिरा दिया गया था, लेकिन दीवार से निकले मलबे को वहां से हटाया नहीं गया। जिसकी वजह से गांव के लोगों को इस रास्ते से निकलने में काफी दिक्कत होती है। कई मर्तबा इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की गई 21 मई 2022 को संपूर्ण समाधान दिवस में धर्मपाल ने इसकी शिकायत की, इसके बाद 4 जून 2022 को इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो…


जिसके बाद 12 अक्टूबर 2023 को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी धर्मपाल ने शिकायत की लेकिन आश्वासन तो मिलता रहा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे अजीज आकर उसने कलेक्ट्रेट में पेड़ पर चढ़ गया जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने आश्वासन देने के बाद उसको नीचे उतारा। धर्मपाल ने कहा कि अब अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version