कर्मचारी ने मांगी सैलरी तो FIITJEE के चेयरमैन ने दी गाली,यहां देखें Viral Video

वीडियो में गोयल पर एक कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने और उसे भद्दी गालियां देने का आरोप लगा है।

Mona Jha

FIITJEE Chairman DK Goyal:युवाओं को देश का भविष्य माना जाता है और इसे आकार देने का दारोमदार देश के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों पर है। इनमें से एक प्रतिष्ठित नाम है FIITJEE, जो छात्रों को IIT-JEE की तैयारी कराने में मदद करता है। इस संस्थान का नेतृत्व करने वाले फाउंडर चेयरमैन डीके गोयल (DK Goyal) हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं। वीडियो में गोयल पर एक कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने और उसे भद्दी गालियां देने का आरोप लगा है।

Read more :CSIR NET 2024 : सीएसआईआर UGC नेट के लिए आवेदन शुरू, जाने कैसे करें अप्लाई ?

FIITJEE: एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान

FIITJEE, जो देशभर में एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के रूप में जाना जाता है, छात्रों को IIT-JEE जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी में मदद करता है। यह संस्थान अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, हाल के घटनाक्रमों से यह सवाल उठने लगा है कि क्या FIITJEE अपने कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार कर रहा है और क्या इसके कामकाजी माहौल में सुधार की जरूरत है।

Read more :UPSC CSE Mains Result 2024: यूपीएससी आईएएस मेंस परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित, यहां से चेक करें परिणाम

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि डीके गोयल एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान एक कर्मचारी से बुरी तरह से गाली-गलौज कर रहे हैं। यह मीटिंग FIITJEE के विभिन्न सेंटर प्रमुखों के साथ हो रही थी, और एक सवाल ने गोयल को इस कदर नाराज कर दिया कि वह अपना आपा खो बैठे। इस सवाल से गुस्साए गोयल ने कर्मचारी को अपशब्द कहे और उसे संस्थान से बाहर फेंकने की धमकी दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Read more :Metro Railway: Kolkata मेट्रो में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, कितने पदों पर अप्लाई करने का मिलेगा मौका…

मुंबई के ठाणे ब्रांच में सवाल पर विवाद

वायरल वीडियो में यह भी सामने आया कि मुंबई के ठाणे ब्रांच से एक कर्मचारी ने FIITJEE के किसी दूसरी एडटेक इंडस्ट्री में 142 करोड़ के निवेश से जुड़ा सवाल पूछा। इस सवाल पर गोयल इतनी बुरी तरह नाराज हुए कि उन्होंने उस व्यक्ति को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। गोयल का यह व्यवहार न सिर्फ संस्थान के कर्मचारियों के लिए, बल्कि संस्थान की कार्य संस्कृति के लिए भी चिंताजनक है।

Read more :Khan Sir Student Life: खान सर की इंग्लिश टीचर ने खोले राज, बचपन से ही बेहद खुशमिजाज और अच्छे बच्चे थे…

FIITJEE के कर्मचारियों की सैलरी की समस्या

इसके अलावा, खबरों के मुताबिक, FIITJEE के कर्मचारी पिछले पांच महीनों से सैलरी की समस्या का सामना कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि संस्थान के कर्मचारी बढ़ते टॉक्सिक वर्क कल्चर के बारे में भी बात कर चुके हैं। यह संस्थान के कर्मचारियों के लिए एक और गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।

Read more :UPSC Mains exam 2024: यूपीएससी मेन्स परीक्षा की मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी, कहां चेक करें रिजल्ट?

FIITJEE की आर्थिक स्थिति

FIITJEE की आर्थिक सेहत की बात करें तो इसने अभी तक FY24 के वित्तीय परिणामों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, FY23 में इसके रिवेन्यू में 21% की बढ़ोतरी हुई थी और यह 542 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। वहीं, Allen का रिवेन्यू इस दौरान 2,277 करोड़ रुपए था, जो इस संस्थान के मुकाबले काफी अधिक था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version