पत्नी मायके गई तो युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान…

Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem…

लखनऊ: वृंदावन कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। शराब पीने की लत के चलते युवक को छोड़कर पत्नी बेटी के साथ मायके चली गई थी। तब से युवक काफी परेशान था।

मां को कमरे का दरवाजा बंद मिला…

वृंदावन सेक्टर-पांच निवासी जुबैर उर्फ बाबू खान (25) ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। हादसे के वक्त मां शन्नो खान बाजार गईं थीं। बेटा घर पर अकेले था। लौटने पर मां को कमरे का दरवाजा बंद मिला। वह बेटे को पुकारते हुए अंदर पहुंची तो बेटे का शव लटकते देखकर शन्नो चीख पड़ीं। शोर होने पर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे। तत्काल पीजीआई पुलिस को सूचना दी गई।

शन्नो के मुताबिक जुबैर को शराब पीने की लत थी। इस वजह से जुबैर की पत्नी रुखसार बेटी परी को लेकर मायके चली गई थी। जुबैर कुछ काम भी नहीं करता था। इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी के मुताबिक जुबेर का बड़ा भाई जुनैद चोरी के आरोप में जेल में बंद है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version