WHO Coldrif Cough Syrup Case: भारत में जहरीली कफ सिरप के सेवन से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए तीन प्रमुख फार्मा कंपनियों की कफ सिरप के खिलाफ चेतावनी जारी की है। खासकर मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौतों ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। WHO ने कहा है कि अगर इन सिरपों को कहीं भी देखा जाए तो तत्काल सूचना दी जाए।
WHO ने तीन जहरीली कफ सिरप के खास बैच की पहचान की
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने श्रीसन फार्मा की कोल्ड्रिफ, रेडनेक्स फार्मा की रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा की रिलाइप सिरप के खास बैचों में जहरीली मिलावट पाई है। WHO ने इन सिरपों को स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया है, जो जानलेवा बीमारी तक पैदा कर सकते हैं।
कफ सिरप में मिला जहरीला कैमिकल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जांच में इन कफ सिरपों में डायथिलीन ग्लाइकोल नामक एक जहरीला कैमिकल पाया गया है, जिसका भारी मात्रा में इस्तेमाल हुआ है। यह कैमिकल न तो रंग रखता है और न ही कोई गंध, जिससे बिना जांच के इसकी पहचान करना नामुमकिन है। इस जहरीले तत्व का इस्तेमाल सिरप को मीठा बनाने के लिए किया जाता है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
तमिलनाडु में कंपनी का लाइसेंस रद्द, मालिक गिरफ्तार
तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी का लाइसेंस पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और कंपनी को बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में सोमवार को जानकारी दी। औषधि नियंत्रण विभाग के निरीक्षण में पाया गया कि कफ सिरप में 48.6 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) मौजूद था। इसके बाद कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है।
WHO ने जारी किया अलर्ट
WHO ने इन जहरीली दवाओं के इस्तेमाल को लेकर अलर्ट जारी किया है और जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कफ सिरप का इस्तेमाल न करें और यदि बाजार में इन्हें देखें तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। यह कदम बच्चों की जान बचाने के लिए अत्यंत जरूरी बताया गया है।
देश में जहरीली कफ सिरप की वजह से हो रही मौतें एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की ओर इशारा कर रही हैं। WHO के हस्तक्षेप और जांच से पता चला है कि कुछ फार्मा कंपनियां मानव जीवन के लिए खतरा पैदा कर रही हैं। ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता, साथ ही आम जनता की जागरूकता ही इस संकट से निपटने की कुंजी है।
Read More: IRCTC Scam: लालू परिवार पर लगे आरोप, नित्यानंद राय बोले – ‘अब जनता जंगलराज को नकारेगी’
