WHO corruption case: भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच WHO ने हसीना की बेटी को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजा

Chandan Das

WHO corruption case : WHO ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद पुतुल को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया है। वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की प्रमुख थीं। लेकिन उन्हें ऐसी ‘सज़ा’ क्यों भुगतनी पड़ी? अभी तक ‘WHO’ ने इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। हालाँकि, माना जा रहा है कि इसके पीछे उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार का मामला है। इस बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस फैसले का स्वागत किया है।

हसीना की बेटी पर लगा था आरोप 

इस साल की शुरुआत में, बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) ने हसीना की बेटी पर अपनी मां के प्रभाव के कारण WHO की क्षेत्रीय प्रमुख बनने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, साइमा ने अपने पद का दुरुपयोग किया था। उन्होंने ‘सूचना फाउंडेशन’, जिस संस्था की वह कभी प्रमुख थीं, के लिए विभिन्न बैंकों से 28 मिलियन डॉलर का चंदा इकट्ठा किया था। हालाँकि धनराशि का उचित उपयोग अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन उन पर धोखाधड़ी के लिए दंड संहिता की धारा 420 और सत्ता के दुरुपयोग के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1947 की धारा 5(2) के तहत आरोप लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि साइमा को मिली ‘सज़ा’ में इन्हीं आरोपों का हाथ रहा है।

साइमा को छुट्टी पर भेजा विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ‘हेल्थ पॉलिसी वॉच’ रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने अपने संगठन के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में साइमा को छुट्टी पर भेज दिया था। इसमें यह भी कहा गया है कि 11 जुलाई से शुरू हुई यह छुट्टी अनिश्चित काल के लिए है।

Read More : Iran – Israel War: क्या फिर से ईरान-इजरायल के बीच छिड़ेगा युद्ध ? इजरायल के रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version