सनतानी ड्रेस में काशी विश्वनाथ मंदिर में कौन हैं तैनात?,यहां देखें…

Mona Jha

Kashi Vishwanath Temple:काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में अब पुलिसकर्मियों की ड्रेस में बदलाव किया गया है। यहां श्रद्धालुओं के बीच खड़े पुलिसवाले अब पुजारियों की वेशभूषा में दिखाई देंगे। इन सुरक्षाकर्मियों के गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड और गेरुआ कपड़े होंगे। वहीं काशी से आई ये तस्वीर सबको हैरान कर रही है।ये पुजारी नहीं हैं।ये लोग यूपी पुलिस के जवान हैं। इन्होंने खाकी वर्दी छोड़ी है लेकिन इन्होंने अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ी है। बात करें तो इससे पहले देश के किसी भी मंदिर में ऐसा नियम नहीं आया था, जहां पर आपको पुलिस के जवान पुजारी के वेश में धोती-कुर्ता और रुद्राक्ष के माला के साथ ड्यूटी करते दिखें..

Read more : मस्जिदों और ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई Eid की नमाज

गर्भगृह में ‘नो टच रूल’ लागू

आपको बता दें कि अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में ‘नो टच रूल’ लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दर्शनार्थियों को कोई स्पर्श नहीं करेगा और उनसे कोई धक्का मुक्की न हो इसलिए पुलिस के जवान अब वर्दी छोड़कर पुजारी के वेश में यहां तैनात किए गए है, उनके लिए सनातनी ड्रेस कोड लागू किया गया है।

Read more : भदोही से सिटिंग सांसद का टिकट काट BJP ने किस पर जताया भरोसा ?

“हर आठ घंटे में ड्यूटी भी बदली जा रही है”

वहीं ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले काफी खुश हैं, वे पूरी तन्मयता के साथ भक्तों को दर्शन करा रहे है, मंदिर प्रबंधन का कहना है कि -“जो श्रद्धालु देश के कोने-कोने से बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं, उन्हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए ये खास व्यस्था की गई है, हर आठ घंटे में इनकी ड्यूटी भी बदली जा रही है।”

Read more : BJP प्रत्याशी के समर्थन में जयंत चौधरी पहुंचे गौतमबुद्ध नगर,मंच से विपक्ष पर जमकर किया वार

“गर्भगृह में दर्शन करवा रहे हैं”

इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम के एसडीएम शंभू शरण सिंह ने बताया कि-” काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सनातनी वेशभूषा में पुलिस के जवान धोती-कुर्ता और गले में रुद्राक्ष पहनकर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं, पुलिस कमिश्नर का यह योजना श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा मददगार साबित हो रहा है, श्रद्धालुओं के बीच में पुलिस के जवान श्रद्धालुओं के साथ कुशल व्यवहार करते हुए गर्भ गृह में दर्शन करवा रहे हैं।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version