पटाखा फैक्ट्री में दर्दनाक विस्फोट का कौन है जिम्मेदार?हादसे में अब तक कुल 12 लोगों की मौत

Mona Jha

Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के हरदा में कल सुबह एक फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद कई लोगों की मौत हो गई है। पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। जिसमें अब तक लगभग 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई और 63 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। प्रशासन ने आग लगने की वजह से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान किया है।

Read more : प्यार में पागल लड़की का खौफनाक कदम,सहेली को दी ऐसी मौत जिसे पढ़ आपके रूह कांप जाएंगे..

Read more :

PMO ने मुआवजे का किया ऐलान..

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरा शहर शेहम गया है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ‘एक्स’ पर किये गए एक पोस्ट के मुताबिक, PM मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।इसके अलावा PM मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि- ” स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है। पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।”

Read more : Loksabha चुनाव से पहले Sharad Pawar को बड़ा झटका,चुनाव आयोग ने भतीजे Ajit Pawar को सौंपी NCP

50 से अधिक घर आग की चपेट में आए

ऐसा बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज सुनकर लोग दहल गए. वहीं, विस्फोट के बाद आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 50 से अधिक घर उसकी चपेट में आ गए, विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, फैक्ट्री से उठती आग की लपटे और धुआं देखकर लोग हैरान है, वहीं, हादसे के चलते पूरे जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version