कौन है रिद्धि पटेल? जिसने कैलिफोर्निया के मेयर को दी जान से मारने की धमकी

Mona Jha

Riddhi Patel News:अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित बेकर्सफील्ड से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फिलिस्तीन की एक समर्थक ने शहर के मेयर को जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, कैलिफोर्निया राज्य के बैकर्सफील्ड में शहर के काउंसिल की सुनवाई चल रही थी. इस दौरान इजराइल के खिलाफ युद्धविराम प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने पर भारतीय-अमेरिकी महिला रिद्धि ने शहर की मेयर करेन गोह और काउंसिल के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे दी. इसके बाद उन्हे मेयर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

Read More:15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई

अपने भाषण में रिद्धि पटेल ने क्या कहा था?

काउंसिल की सुनवाई के दौरान रिद्धि ने सदस्यों को मां की गाली देते हुए कहा था कि, “आप सब लोग बेहद ही घटिया इंसान हो और ईसा मसीह यहां होते तो उन्होंने खुद ही आप लोगों को मार दिया होता. आप में से किसी को भी परवाह नहीं है कि फिलिस्तीन में क्या हो रहा है या किसी ऐसे देश में जहां लोगों को सताया जा रहा है. आप लोगों में से किसी को इस बात की भी परवाह नहीं है कि यहां पर किस तरह से लोगों पर जुल्म किया जा रहा है.”

Read More:स्मृति ईरानी पर अजय राय ने की विवादित टिप्पणी…कहा,’मानसिक रुप से विक्षिप्त किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं’

कोई आए और आप सभी को मौत के घाट उतार दे

उन्होंने आगे कहा कि, “काउंसिल के लोग महात्मा गांधी को लेकर परेड करते हैं और चैत्र नवरात्रि नामक एक हिंदू त्योहार इस सप्ताह शुरू हो रहा है. मैं आपको याद दिलाती हूं कि जिन छुट्टियों को हम मना रहे हैं. उसे ग्लोबल साउथ में लोग अपने उत्पीड़कों के खिलाफ हिंसक क्रांति के तौर पर जानते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि कोई आए और गिलोटिन (गर्दन काटने वाली मशीन) लाकर आप सभी लोगों को मौत के घाट उतार दे.

Read More:सूर्य की किरणों से प्रकाशित हुआ रामलला का मुखमंडल, रामनवमी पर होगा तिलक..

कौन है रिद्धि पटेल?

28 वर्षीय रिद्धि पटेल एक फ़िलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता हैं, जोकि कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में रहती है. वो अक्सर ही शहर में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती रहती थी. उनको अब 16 गंभीर अपराधों के आरोप में जेल में डाल दिया गया है. जिसमें से 8 आरोप धमकी देकर आतंकित करने के इरादे से संबंधित हैं, जबकि बाकी के 8 आरोप अपने भाषण के दौरान शहर के अधिकारियों को धमकी देने से जुड़े हैं.

वही स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिद्धि ‘सेंटर फॉर रेस, पूवर्टी एंड द एनवायरनमेंट’ नाम की संस्था से जुड़ी थी. उन्होने इन संस्थनो को सितंबर 2020 में ज्वाइन किया था. उनका जन्म बेकर्सफील्ड में ही हुआ है और उन्होने शहर के स्टॉकडेल हाई स्कूल से पढ़ाई की है. रिद्धि ने सेंट लुइस यूनिवर्सिटी से 2017 में न्यूरोसाइंस में ग्रेजुएशन भी किया है. 2019 में वो शहर में वापस लौटी थी.

Read More:देवभूमि में प्रियंका गांधी का BJP पर वार,बोली-अगर कुछ नहीं किया कांग्रेस ने तो कहां से आए IIT,IIM और AIMS

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version