UP Political News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए “तीन बंदरों” की उपमा दी थी। अब इस बयान पर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तीखा पलटवार किया है।
अखिलेश यादव का तंज: “जो आईना देखकर आते हैं…”
सीएम योगी के बयान के बाद अखिलेश यादव ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा,“जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं. बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!”अखिलेश यादव के इस व्यंग्यात्मक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सपा चीफ ने अपने अंदाज में सीएम योगी के बयान का जवाब देते हुए एनडीए पर निशाना साधा है।
क्या बोले थे सीएम योगी आदित्यनाथ?
दरभंगा की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा था “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो का संदेश देते थे। लेकिन अब इंडिया गठबंधन के तीन बंदर हैं पप्पू, जो एनडीए सरकार के अच्छे कामों को देख नहीं सकता; टप्पू, जो सुन नहीं सकता; और अप्पू, जो अच्छे कामों की तारीफ करते वक्त बोल नहीं सकता।”योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार विकास, रोजगार और सुरक्षा के मुद्दों पर तेजी से काम कर रही है, लेकिन विपक्षी दल इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
बिहार चुनाव में यूपी के नेताओं की एंट्री से बढ़ी सियासी गर्मी
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में इस बार उत्तर प्रदेश के नेताओं की सक्रियता काफी बढ़ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।अखिलेश यादव ने हालिया रैली में कहा कि “इस बार बिहार की जनता परिवर्तन करने जा रही है। एक नौजवान मुख्यमंत्री की सरकार बनने जा रही है। लोग अब महंगाई, बेरोजगारी और झूठे वादों से तंग आ चुके हैं।”
बढ़ रही है राजनीतिक बयानबाजी की गर्मी
चुनाव नजदीक आने के साथ ही बिहार की सियासत में बयानबाजी का स्तर भी गर्म होता जा रहा है। एक ओर एनडीए नेता विपक्ष को घेरने में जुटे हैं, वहीं महागठबंधन के नेता भाजपा और उसके सहयोगियों पर पलटवार कर रहे हैं।योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच यह “तीन बंदर” वाला वाकयुद्ध अब सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है, और दोनों खेमों के समर्थक एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं।
Read More : Dev Deepawali 2025: काशी में क्यों मनाते हैं देवता अपनी दिवाली? यहां जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी
