Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल मैदान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार की सियासत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार इस बार बदलाव के साथ एक नौजवान मुख्यमंत्री चुनने जा रहा है और वहां INDIA गठबंधन की जीत तय है।
“बिहार में आएगा नौजवान मुख्यमंत्री”
रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है। जनता इस बार नौजवानों पर भरोसा करने जा रही है और एक युवा मुख्यमंत्री चुनेगी। इंडिया गठबंधन की जीत तय है।”उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में जनता भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुकी है और अब बिहार इस बदलाव की शुरुआत करने जा रहा है। अखिलेश यादव ने यह बयान ओडिशा उपचुनाव के प्रचार के लिए रवाना होने से पहले दिया।
“घुसपैठ नहीं, घूस है असली मुद्दा”
भाजपा द्वारा बार-बार उठाए जा रहे घुसपैठ के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा को घुसपैठ से नहीं, बल्कि ‘घूस’ से मतलब है। उनकी सरकार पिछले 11 साल से सत्ता में है, तो जो भी घुसपैठिए आए हैं, उसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है।”उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगों को भ्रमित कर रही है, जबकि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दे जनता के सामने हैं।
“बीजेपी बूथों पर फर्जी आधार कार्ड का कर रही इस्तेमाल”
वोट चोरी और फर्जी पहचान को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी बूथों पर नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल करती है। अब ऐसा ‘मेटल का आधार’ बनना चाहिए, जिसे कोई नकली न बना सके।”उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लोकतंत्र के मूल्यों को खत्म कर रही है और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर हमला कर रही है।
चुनाव आयोग को चेतावनी
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग (ECI) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को भाजपा के इशारों पर काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने वीवीपैट (VVPAT) पर्चियों की सुरक्षा पर चिंता जताई और कहा कि “बिहार के पहले चरण में कई जगहों पर पुलिस के जरिए मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।”
उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्षता बनाए रखने और हर स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की।
राष्ट्रीय विस्तार का लक्ष्य
ओडिशा में पार्टी संगठन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करने जा रही है। “हम ओडिशा में समाजवादी विचारधारा का बीज बोने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य युवाओं और किसानों को जोड़कर देशभर में सपा की विचारधारा को मजबूत करना है।”बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले अखिलेश यादव का यह बयान विपक्षी गठबंधन INDIA को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है। वहीं भाजपा पर उनके हमलों से चुनावी जंग और भी तीखी होती जा रही है। अब देखना होगा कि बिहार की जनता किसे अपना अगला मुख्यमंत्री चुनती है अनुभव या बदलाव का प्रतीक नौजवान चेहरा।
Read More: Bihar Politics : तेज प्रताप यादव ने Y+ सुरक्षा पर दिया चौंकाने वाला बयान, ‘दुश्मन मेरी हत्या…’
