आखिर क्यों बेटा बना माँ-बहन का हत्यारा…

Shankhdhar Shivi

प्रयागराज से एक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला करैली थाना क्षेत्र के गौस नगर मोहल्ले में एक युवक ने अपनी मां और बहन को चापड़ (फरसा) से काट कर मार डाला। वही पिता और भतीजे पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

प्रयागराज हत्याकांड: यूपी के प्रयागराज से बुधवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। मामला करैली थाना क्षेत्र के गौस नगर 12 मार्केट के समीप की है, एक युवक ने दोपहर में चापड़ मारकर अपनी मां और बहन की निर्मम हत्या कर दी। मौके पर बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग पिता को भी लहूलुहान कर दिया। युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर परिवार के अन्य सदस्यों को भी जान से मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों पर एसिड अटैक किया। युवक ने हमला करने से पहले ही घर के दरवाजे को अंदर से बन्द कर लिया था।

घर से मिली एसिड की 60 बोतलें…

आपको बता दें कि युवक द्वारा फेंकी गई एसिड की बोतलें और पथराव में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने घर में घायल पड़े पिता को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मां और बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को आरोपी के कमरे से एसिड की 60 बोतलें मिली हैं। मामले में आरोपी के खिलाफ बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।

जायदाद अपने नाम कराना चाहता था…

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी माता-पिता की जायदाद अपने नाम कराना चाहता था। इसे लेकर पिछले काफी दिनों से वह घरवालों से विवाद कर रहा था। दो दिन पहले भी उसका अपनी भाभी से झगड़ा हुआ था। जिसमें मां-बाप ने उसे फटकार भी लगाई थी।

Read more: किसानों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अंदर से दरवाजा किया बंद, तड़प-तड़पकर चिल्लाते रहे घायल…

किसी बात को लेकर आरिफ और उसके परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया तभी आरिफ ने घर मे रखे चापड़ से एक साथ सब पर बारी-बारी से हमला बोल दिया। इस दौरान आरिफ की मां अनीसा बेगम और बहन नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गई। आरिफ ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था। घायल लोग तड़प-तड़प कर चिल्लाते रहे लेकिन आरिफ ने दरवाजा नहीं खोला जिससे दोनों मां-बेटी की मौत हो गई।

एक हफ्ते से कर रहा था प्लानिंग…

आरोपी के बड़े भाई मो. आजम ने बताया कि आरिफ एक हफ्ते से हमले की प्लानिंग कर रहा था। उसने हमसे कहा था कि मकान खाली कर दो। डी ब्लॉक में दूसरा घर बना है, वहां पर जाकर रहो। हम नहीं गए तो आज उसने मां और बहन की हत्या कर दी और घर में भी आग लगा दी। मेरे बेटे और पत्नी पर भी हमला किया। चीख सुनकर पहुंचा तो मुझ पर भी वार कर दिया। किसी तरह से बेटे-पत्नी को लेकर कमरे में भागा।

हमले में कई लोग घायल…

DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया- गौस मोहल्ला से सूचना मिली कि मोहम्मद आरिफ नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों पर चापड़ से हमला किया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो उसने मोहल्ले के लोगों और पुलिस पर एसिड से भरी बोतलों से हमला किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

इलाज के दौरान बहन की भी मौत…


पुलिस ने बताया, युवक को पकड़ने के बाद पुलिस घर में दाखिल हुई तो खून से लथपथ अनीशा बेगम की डेड बॉडी फर्श पर पड़ी थी। पास में बहन आफरीन और पिता मोहम्मद कादिर लहूलुहान पड़े थे। अस्पताल में आफरीन की मौत हो गई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version