US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी टैरिफ नीति पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्होंने अपने फैसले पर यू-टर्न क्यों लिया है।
ट्रंप ने टैरिफ पर क्यों लगाया ब्रेक?
ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से अमेरिकी स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। इसी के चलते ट्रंप सरकार पर निवेशकों और कंपनियों का दबाव बन रहा था। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों से टैरिफ वापस लेने के बारे में सोच रहे थे।
उन्होंने फाइनेंस मिनिस्टर स्कॉट बेसेंट और कॉमर्स मिनिस्टर होवार्ड लुंटिक ने बातचीत की। माना जा रहा है कि टैरिफ वापस लेने को लेकर उनके कई वरिष्ठ मंत्रियों ने समझाया भी था। इसी के चलते उन्होंने 75 से ज्यादा देशों पर लगाए गए टैरिफ को हटा दिया है।
अमेरिका-चीन में छिड़ा टैरिफ वॉर
आपको बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर (US-China Tariff War) छिड़ा हुआ है। दोनों देश एक दूसरे पर भारी भरकम टैरिफ लगा रहे हैं। पहले अमेरिका ने ड्रैग्न पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इसके जवाब में ड्रैग्न ने भी अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर 101 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया।
अमेरिका ने 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ पर रोक लगा दी। हालांकि चीन पर टैरिफ लगाने के फैसले को वापस नहीं लिया। अब अमेरिका ड्रैग्न पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है।
ये भी पढ़ें: Tariff War: ट्रंप को ड्रैगन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ

