PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में आज सुबह घाना के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 2 जुलाई से 8 जुलाई तक 5 देशों की विदेश यात्रा पर रहेंगे।जहां अपनी विदेश यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी घाना पहुंचेंगे इसके बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद-टोबैगो,अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे।
5 देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी
प्रधानमंत्री यात्रा के पहले चरण में 2 से 3 जुलाई तक घाना में रहेंगे। यह घाना की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है।वे घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बातचीत करेंगे।दोनों देश मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे और आर्थिक,ऊर्जा और रक्षा सहयोग व विकास सहयोग साझेदारी को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने 5 देशों की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की।उन्होंने पोस्ट कर कहा-अगले कुछ दिनों में मैं घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो,अर्जेंटीना,ब्राजील और नामीबिया में विभिन्न द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य कार्यक्रमों में भाग लूंगा।विश्व नेताओं के साथ बातचीत करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि,मेरी ब्राजील यात्रा में रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना और ब्रासीलिया में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा शामिल है,जो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।रियो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें होंगी। मैं भारत-ब्राजील सहयोग के नए रास्तों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से मिलने के लिए भी उत्सुक हूँ।
अफ्रीकी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि,नामीबिया की यात्रा का उद्देश्य एक विश्वसनीय भागीदार के साथ संबंधों को मजबूत करना है,जिसके साथ उपनिवेशवाद का विरोध करने के मामले में हमारा साझा इतिहास है।राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा और मैं कई क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। नामीबिया की संसद को संबोधित करना भी सम्मान की बात होगी।