Pawan Khera On Anurag Thakur: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को भाजपा नेता अनुराग ठाकुर पर तीखा प्रहार करते हुए सवाल उठाया कि जब राहुल गांधी ने अपने प्रेस वार्ता में कहीं भी भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया, तो भाजपा क्यों प्रतिक्रिया दे रही है? पवन खेड़ा ने कहा, “मैं अनुराग ठाकुर से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस वार्ता ध्यान से सुनी है? राहुल गांधी ने ना भाजपा का नाम लिया, ना प्रधानमंत्री मोदी का, और ना ही किसी पार्टी विशेष का ज़िक्र किया। हमने सिर्फ तथ्यों के आधार पर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं। फिर भाजपा क्यों उछल-कूद कर रही है?”
चुनाव आयोग की भूमिका पर कांग्रेस के सवाल
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में चुनाव आयोग की निष्पक्षता और उसकी निर्णय प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग से यह स्पष्ट करने को कहा था कि क्या वह सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार कर रहा है। राहुल गांधी ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए, यह संकेत दिया कि कुछ राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की ओर से विशेष रियायतें मिल रही हैं, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ हैं।
अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस का जवाब
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की इस प्रेस वार्ता को “चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला” करार देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। इसके जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, “हमने चुनाव आयोग से प्रश्न पूछे हैं, अनुराग ठाकुर क्यों जवाब देने आ गए? क्या अब चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा नेता बोलेंगे?” उन्होंने आगे कहा, “यदि भाजपा को इतनी परेशानी हो रही है, तो यह स्पष्ट करता है कि कहीं ना कहीं ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ ज़रूर है। हमने मुद्दों और तथ्यों पर बात की है, न कि किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी पर व्यक्तिगत हमला किया है।”
राजनीतिक माहौल गरम
लोकसभा चुनावों के नज़दीक आते ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने-अपने रुख़ को सही ठहराने में जुटे हैं। जहां कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा और संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता की बात कर रही है, वहीं भाजपा विपक्ष पर संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगा रही है।
पवन खेड़ा का यह बयान भाजपा और चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर चल रही बहस को और तेज कर सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और भाजपा इस पर आगे क्या रुख अपनाती है।
