Chhagan Bhujbal की नाराजगी महायुति को पड़ेगी भारी? संजय राउत ने शिवसेना में शामिल होने का दिया ऑफर

देवेंद्र फडणवीस सरकार में भाजपा,एनसीपी और शिवसेना के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें छगन भुजबल का नाम नहीं शामिल था इसके बाद से छगन भुजबल महायुति से नाराज चल रहे हैं।

Aanchal Singh
Chhagan Bhujbal

Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे एनीसपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) अब खुलकर महायुति के विरोध में सामने आ गए हैं।‘जहां नहीं चैना,वहां नहीं रहना’ टिप्पणी को लेकर छगन भुजबल ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ बाचतीच और सलाह मशविरा कर आगे भविष्य को लेकर कोई भी फैसला लेने की बात कही है।देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार में भाजपा,एनसीपी और शिवसेना के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें छगन भुजबल का नाम नहीं शामिल था इसके बाद से छगन भुजबल महायुति से नाराज चल रहे हैं।

Read More: Maharashtra के Parbhani में संविधान के अपमान पर भड़की हिंसा,उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव को दिया अंजाम…

छगन भुजबल ने समर्थकों के साथ की अहम बैठक

छगन भुजबल ने समर्थकों के साथ की अहम बैठक

छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र नासिक के येवला में समर्थकों की एक बैठक बुलाई है जिसमें उनके साथ बड़ी संख्या में जुड़े ओबीसी समाज के लोग भी पहुंचे हैं छगन भुजबल ने साफ कहा है महायुति सरकार में मंत्री पद ना दिए जाने से वह नाराज हैं जिसके लिए लड़ाई लड़ेंगे और आगे की भविष्य की रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर कोई फैसला लेंगे।

संजय राउत ने शिवसेना में शामिल होने का ऑफर दिया

संजय राउत ने शिवसेना में शामिल होने का ऑफर दिया

छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) को महायुति सरकार में मंत्री ना बनाए जाने पर महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुटकी लेते हुए कहा,मुझे छगन भुजबल के लिए दु:ख होता है जो समय-समय पर मेरे संपर्क में रहे उनको मंत्री पद ना मिलना दु:खद है।शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने छगन भुजबल को शिवसेना में शामिल होने का ऑफर देते हुए इसे ओबीसी समाज का अपमान बताया और कहा,छगन भुजबल को देर से ही सही लेकिन ओबीसी और पिछड़ा वर्गों के खिलाफ इनके काम करने के तरीके का एहसास हुआ उन्होंने कहा,आपके जैसा सक्षम व्यक्ति अगर हमारे साथ काम करने को तैयार होता है तो हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

खुद को अपमानित महसूस कर रहे छगन भुजबल

खुद को अपमानित महसूस कर रहे छगन भुजबल

महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) को ओबीसी समाज का एक बड़ा नेता माना जाता है जिनकी ओबीसी वोटर पर अच्छी पकड़ रही है।छगन भुजबल ने कहा,मैं मंत्री नहीं बनाए जाने से निराश नहीं हूं लेकिन इस तरह के व्यवहार से अपमानित कर रहा हूं।छगन भुजबल ने कहा,इससे पहले मुझे गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से नासिक से चुनाव लड़ाने को कहा गया था इसके लिए एक महीने से अधिक की तैयारी की थी मगर आखिरी समय में मेरे नाम का ऐलान नहीं किया गया।छगन भुजबल ने कहा इसके बाद मैंने राज्यसभा (Rajya Sabha) जाने की इच्छा व्यक्त की मगर तब बताया गया अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और नितिन पाटिल के नाम पर विचार किया जा रहा तब भी मैंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया।

Read More: Kurla Bus Accident:मुंबई बस हादसा- अब तक 7 की मौत, 49 घायल.. ड्राइवर को लेकर बड़ा खुलासा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version