‘राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटूंगा’सिखों पर दिए विवादित बयान के बाद BJP नेता ने दी नेता प्रतिपक्ष को चुनौती

Akanksha Dikshit
rahul gandhi us visit

Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर हैं इस दौरान अपनी यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया।राहुल गांधी के टेक्सास यूनिवर्सिटी में दिए बयान के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है उनके बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई है।

Read More:Uttarakhand में लगातार भारी बारिश के बाद हुआ भूस्खलन,मलबे में दबे 5 श्रद्धालुओं की मौत

राहुल गांधी का सिखों पर विवादित बयान

इस बीच राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत में सिखों की स्थिति पर टिप्पणी की।राहुल गांधी ने कहा भारत में सिखों की स्थिति को लेकर लड़ाई इस बात के लिए है क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी?क्या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या वह गुरुद्वारा जा सकेगा? लड़ाई इसी बात को लेकर है और यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं अन्य धर्मों के लिए भी है।

बीजेपी नेता ने दी राहुल गांधी को चुनौती

सिखों पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी को बीजेपी नेता आरपी सिंह ने चुनौती देते हुए कहा है यही बात राहुल गांधी भारत में बोलकर दिखाएँ।उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के दौर को याद करते हुए कहा…1984 में दिल्ली में 3000 सिखों का नरसंहार किया गया,उनकी पगड़ी उतारी गई,बाल काट दिए गए और दाढ़ी कटवा दी गई और यह सब तब हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी।

Read More:Ajmer Train Derailment: टल गया एक और बड़ा रेल हादसा Ajmer में हुई इस बार मालगाड़ी को डिरेल करने की नाकाम कोशिश

राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटूंगा-आरपी सिंह

आरपी सिंह ने कहा,मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं वह सिखों के बारे में अमेरिका में जो कह रहे हैं वह भारत में भी दोहराएं मैं उनके खिलाफ केस दर्ज कराऊंगा उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा।सिखों को लेकर अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा,राहुल गांधी से ये पूछना चाहिए कि,आपको कहां किस सिख समुदाय के सदस्यों,प्रतिनिधि ने कहा कि,उसे पगड़ी पहनने में दिक्कत है। मैं पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहन रहा हूं और मैंने कभी किसी को नहीं देखा जो यह कहे कि उन्हें ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहनने में कोई कठिनाई होती है। यह उनके पिता के समय में हुआ था जब नरसंहार किया गया था।हमारे 3000 लोग मारे गए।

Read More:Etah में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में की हत्या,भाई की मौत का बदला लेने के लिए उतारा मौत के घाट

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की और कहा ऐसा नहीं है कि,वह इन सब से अनजान हैं…वह काफी लंबे समय से राजनीति में हैं इसलिए उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि,अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देंगे तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा।यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए…वह देश से बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं…वह बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version