Jan Vishwas Rally: पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद अब लालू यादव और तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद की जन विश्वास रैली पटना गांधी मैदान में शुरु हो चुकी है. जिसमें महागठबंधन के सभी दल राजद, कांग्रेस और वाम दल के सभी वरीय नेता शामिल हुए है. गांधी मैदान में मंच पर महागठबंधन के कई वरीय नेता पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी. राजा सहित कई बड़े नेता इस महारैली में शामिल हुए.
Read More: Noida में बड़ा हादसा,मॉल की छत से ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने नीतीश के पाला बदलने को लेकर कहा कि चाचाजी पलट गए हैं. वो जहां भी रहें, खुश रहें. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ दिख रही है. इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए आप सबका धन्यवाद.
प्रशासन ने इतना परेशान किया इसके बावजूद आप सब यहां आए, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. यह वही गांधी मैदान है, जहां हमलोगों ने दो लाख नौकरियां बांटी थी. आपको तो पता ही है चाचा जी फिर पलट गए। आशा है कि जहां रहे फिर से न पलटें. मैं 17 महीने में पांच लाख नौकरी दी. जब मैंने विपक्ष में रहकर 10 लाख रोजगार का वादा किया था. तब चाचा जी और उनकी साथ कहते थे कहां से नौकरी के लिए पैसा लाएगा। बाप के घर से लाएगा। इसके बाद जब हम सरकार में आए तो केवल 17 महीने में पांच लाख नौकरियां बांटी.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसी कड़ी में आगे राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में नफरत क्यों फैल रही है. इस देश में नफरत की जगह नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण अन्याय है. युवाओं, किसानों, गरीबों के खिलाफ अन्याय है. मोदी जी केवल दो तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उनके लाखों करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए। किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ किए जा रहे हैं. एक उद्योगपति के हाथ में हिन्दुस्तान के बंदरगाह, रेलवे, रक्षा को पकड़ा दिया है. हिन्दुस्तान में 50 प्रतिशत आबादी 50 प्रतिशत है. दलितों की 15 प्रतिशत, आदिवासियों को आठ प्रतिशत आबादी है. अब देखिए 73 प्रतिशत में हिन्दुस्तान की बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालइए, इसमें से एक भी आदमी आपको नहीं मिलेगा. बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में इन 73 प्रतिशत से एक भी नहीं मिलेगा। पहले पब्लिक सेक्टर में गरीबों को नौकरी मिल जाती थी.
‘पीएम मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए’
मगर नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए। सेना में अग्निवीर लागू कर दिया. पहली बार इस देश में दो तरीके के शहीद होंगे. एक शहीद होता तो उसे पेंशन समेत सारे सुविधाएं मिलेंगे। दूसरा शहीद होगा तो उसको न पेंशन मिलेगा और न शहीद का दर्जा मिलेगा। एक तरफ पाकिस्तान और चाइना के सैनिक सालों भर ट्रेनिंग लेते हैं। वहीं दूसरे तरह हमारे मोदी जी कुछ माह की ट्रैनिंग देकर उनको बॉर्डर पर खड़ा कर देते हैं. यह अन्याय है. हमलोग भाजपा और आरएसएस से नहीं डरते हैं. हम लोग भाजपा और आरएसएस को यहां से हटाकर इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे.
कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी

आपको बता दे कि पटना के गांधी मैदान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ चुकी है. छोटी-छोटी टुकड़ियों में सभी दलों के कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच रहे हैं. हाथों में पार्टी का झंडा और माथे पर टोपी लगाए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं का जुलूस रैली स्थल पहुंच रहा है.
Read More: शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो पिता ने ढाई महीने के बेटे की कर दी हत्या

