लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में दिखेगी NDA vs I.N.D.IA की टक्कर,10 सीटों की लड़ाई कौन मारेगा बाजी?

Aanchal Singh
by election

शहबाज खान

UP By-Election: यूपी में एक बार फिर सियासी जंग होने वाली है.पक्ष-विपक्ष में फिर से जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. सपा और बीजेपी पूरा जोर लगाकर उपचुनाव के नतीजे अपने पक्ष में लाना चाहती है. लोकसभा चुनाव में मचे घमासान के बाद अब यूपी में होने वाले उपचुनाव की है. इस बार कई विधायक संसद के दरवाजे जा पहुंचे हैं. ऐसे में एक बार फिर यूपी में सियासी पारा हाई होने वाला है.

Read More: Sukma में नक्सलवादियों ने ट्रक पर किया IED विस्फोट,CRPF के 2 जवान हुए शहीद

बीजेपी में मंथन का दौर

बीजेपी में मंथन का दौर

इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी एक बड़ी पार्टी बन कर उभरी. अखिलेश यादव ने लोकसभा के चुनाव के नतीजों के बाद सभी को चौंका दिया है.वहीं बीजेपी के लिए चुनाव किसी बुरे सपने की तरह है.80 में 80 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी को मात्र 33 सीटें ही मिलीं वहीं कई सीटों पर उसे विपक्ष के साथ कड़ी टक्कर करनी पड़ी. ऐसे में बीजेपी में इस वक्त मंथन का दौर चल रहा है.पश्चिम से लेकर पूर्वांचल में हारी हुई कई सीटों पर बीजेपी ये अपनी हार पर सोचने पर मजबूर हो गई है.

यूपी में कितनी सीटों पर उपचुनाव ?

यूपी में कितनी सीटों पर उपचुनाव ?

दो महीने तक चले लोकसभा के चुनाव के बाद एक बार फिर यूपी में सियासी पारा हाई होता दिखाई देगा.यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है 9 सीट पर चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि ये इस बार सांसद चुनकर संसद गए हैं. वहीं 1 सीट सीसामऊ पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद यहां उपचुनाव होगा.. ऐसे में बीजेपी अपना दोगुना जोर लगाकर अपनी धाक दोबारा जमाने कि फिराक में होगी… देखना ये होगा कि इस उपचुनाव में बाजी कौन मारता है.

बता दें कि यूपी में 10 ऐसी सीटें हैं जहां चुनाव होने हैं. जहां-जहां चुनाव होने है वहां ये जानते है कि इन सीटों पर किनका कब्जा रहा है..

Read More: घरेलू कलह से तंग आकर स्पोर्ट्स टीचर ने की आत्महत्या, पहले काटी हाथ की नस फिर फंदे पर लटका

10 सीटों पर कौन विधायक ?

करहल

अखिलेश यादव, SP

मिल्कीपुर

अवधेश प्रसाद, SP

सीसामऊ

इरफान सोलंकी, SP

कुंदरकी

जियाउर्रहमान, SP

कटेहरी

लालजी वर्मा, SP

गाजियाबाद

अतुल गर्ग, BJP

फूलपुर

प्रवीण सिंह पटेल, BJP

मझवां

विनोद कुमार, BJP

खैर

अनूप प्रधान ,BJP

मीरापुर

चंदन चौहान, RLD

Read More: ‘छात्रों की मेहनत पर पानी फेर रही..यह सरकार हर मोर्चे पर विफल’अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज

फिलहाल मामला बराबरी का

फिलहाल मामला बराबरी का

इन सारी विधानसभाओं में फिलहाल मामला बराबरी का है लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से सपा गदगद है ऐसे में सपा के हौंसले सांतवे आसमान पर है और उनके कार्यकर्ताओं को भी लोकसभा की जीत से संजीवनी मिल चुकी है.ऐसे में यहां कौन बाजी मारेगा ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.

Akash Anand: एक फिर आकाश आनंद बने BSP के कॉर्डिनेटर ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version