LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आधा सफर अब तय हो चुका है। चार चरणों में अभी तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। वहीं इस पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बीच सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

आज मंगलवार को नामांकन के बाद पीएम मोदी झारखंड पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान कोडरमा में पीएम मोदी ने कहा कि ‘बचपन में जब रेडियो का जमाना था तब झुमरीतलैया का नाम सुनते थे। आज पूरा देश झुमरीतलैया को जानता है। आपने जितना झुमरीतलैया का नाम सुना है उससे भी ज्यादा झुमरीतलैया सुंदर है।’
Read more : Sitapur हत्याकांड में चौंकाने वाला सच प्रॉपर्टी विवाद में शख्स ने की थी भाई,भाभी और मां की हत्या
“मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि -” कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकार का रवैया देखा है। कांग्रेस की कमज़ोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया। नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला। जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे… उस मां को ज़िंदगी भर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि “मैं कोडरमा की धरती से यह गारंटी दे रहा हूं आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है। मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा…”
Read more : जीत की हैट्रिक लगाने के लिए PM मोदी तैयार,नामांकन के दौरान दिखी NDA की एकजुटता
“यह धारा 370 की दीवार हटी है और हमारे दिलों को जोड़ दिया है”

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 का जिक्र करते हुए कहा, “…कल श्रीनगर में जो मतदान हुए हैं, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है। भारत के संविधान के प्रति जो मुहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था… लोग उमंग-उत्साह से भरे हुए थे। लोग कह रहे थे कि 370 जाने के बाद और मोदी के आने के बाद यह संभव हुआ…”” जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिन-रात गालियां दे रहे थे, वे कान खोलकर सुन लें। यह धारा 370 की दीवार हटी है और हमारे दिलों को जोड़ दिया है।”
Read more : नदी में डूबे युवकों को खोजने पहुंची SDRF की टीम,4 के शवों को किया बरामद,1 की तलाश जारी
“…जो मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं वे यहां आए और यह नज़ारा देखें”

PM मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “… JMM, कांग्रेस और RJD वाले बौखलाए हुए हैं। कोडरमा में INDI गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी…जो मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं वे यहां आए और यह नज़ारा देखें। गोली मारने वालों यही मेरा सुरक्षा कवच है…”इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि- “यहां कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यह नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हाफ जाती है… कांग्रेस के सासद के घर से नोटों के पहाड़ निकले… इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो भी करते हैं वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं… यह तो शुरुआत है मैं तो और खज़ाने खोजने वाला हूं…”।
Read more : PM मोदी को नामांकन से पहले खली मां की कमी बोले,”निधन के बाद मां गंगा ही मेरी मां”
“झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा और उनके खज़ाने भी खाली कर दूंगा… झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है… जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिए झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं। झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है…”

