लोकसभा चुनाव से पहले क्या बीजेपी का हाथ थामेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य?

Mona Jha

Swami Prasad Maurya News : 2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। समाजवादी पार्टी के लिए भी लगातार कई नई मुश्किलें खड़ी होती दिखाई दे रही हैं।बीते दिन पहले टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी में महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी का हाथ थामेंगे? उन्होंने कहा कि -” जो भी होगा, उसका जवाब जल्द मिल जाएगा, अखिलेश यादव के पाले में अब बॉल है।”

Read more : आज पंजाब में होगा “रेल रोको आंदोलन”, प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

“छोटे-बड़े नेता मेरे बयान को निजी बयान दे रहे”

इस दौरान उन्होनें कहा कि -” इसमें कोई दो राय की मैंने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव पद से अपना इस्तीफा पत्र अखिलेश को भेज दिया है।आदिवासी दलित को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर मजबूती दें, जिस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, उसके छोटे-बड़े नेता मेरे बयान को निजी बयान दे रहे हैं। महासचिव का एक-दो बयान निजी हो सकता है। “

Read more : बारातियों से भरी बस ने 5 को रौंदा, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

“फैसला अखिलेश लेंगे”

आपको बता दें कि उन्होनें आगे यह भी कहा कि-“कुछ छुटभैये नेता, जिनकी एक वोट बढ़ाने की औकात नहीं, मुझे बोलते ही मैंने अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया, गेंद अखिलेश के पाले में है. अभी महासचिव पद से इस्तीफा दिया है, फैसला अखिलेश लेंगे।”

Read more : जनता दर्शन में 500 लोगों की समस्याएं सुनीं CM योगी ने,निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश

“मैने परसों अखिलेश को अपने इस्तीफे को लेकर अवगत कराया था”

वहीं उन्होंने सपा में जो कल पूजा हुई उसका जिक्र करते हुए आगे कहा कि -” पूजा-अर्चना व्यक्तिगत श्रद्धा का विषय है, कोई भी धर्म हो, सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. सपा में जो कल पूजा हुई, उससे मेरा कोई संबंध नहीं हैं, मैने परसों अखिलेश को अपने इस्तीफे को लेकर अवगत कराया था, वो कुछ बोले नहीं, फिर मैंने इस्तीफा दे दिया, लगातार मेरे जो बयान आते हैं, वो किसी की आस्था को हर्ट करने वाला नहीं है, पूजा किसी का भी निजी मामला है।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version