Bihar चुनाव से पहले बिखर जाएगा विपक्ष? CM फेस को लेकर तनातनी

Yuraj Singh
INDIA Alliance Leaders
INDIA Alliance Leaders

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।

सभी राजनीतिक दल सियासत के अखाड़े में बाजी मारने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेता चुनावी रणनीति को धार देने पर काम कर रहे हैं। हालांकि विपक्षी गठबंधन सीएम फेस को लेकर अलग थलग पड़ रहा है।

NDA नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा चुनाव

बिहार में एनडीए के नेता कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में लड़ेंगे। एनडीए की तरफ से बार बार यही कहा जा रहा है कि सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर नीतीश कुमार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

सीएम चेहरे को लेकर अलग-थलग पड़ा INDIA गठबंधन?

वहीं विपक्ष कह रहा है कि चुनाव बाद तय करेंगे कि सीएम चेहरा कौन होगा। लेकिन आरजेडी ओर से सीएम के लिए तेजस्वी यादव के नाम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

आरजेडी नेताओं का कहना है कि चुनाव में जीत हासिल करने पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही मुख्यमंत्री बनेंगे। माना जा रहा है कि राजद और कांग्रेस बिहार का चुनाव गठबंधन में लड़ सकते हैं। ऐसे में विपक्ष सीएम फेस को लेकर बिखरा हुआ नजर आ रहा है।

तेजस्वी ने खुद को बताया बताया था सीएम उम्मीदवार

बीते दिनों एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने खुद को विपक्षी गठबंधन का सीएम उम्मीदवार बताया था। तेजस्वी ने पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में तेजस्वी यादव ने कहा था कि, “जिस दिन बिहार में राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा। तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा। आपको रोजगार देने का काम करेगा।”

ये भी पढ़ें: Bihar: ‘हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी’, सम्राट चौधरी ने बता दी स्ट्रेटेजी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version