Virat Kohli: मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, यह को कहना मुश्किल है, लेकिन पर्थ में विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर की जा रही है. चर्चा यह है कि 2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली एक बार फिर से वही इतिहास दोहरा सकते हैं जो उन्होंने 2014 में रचा था. अगर ऐसा हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया को एक दशक पहले जैसा दिन फिर से देखना पड़ सकता है.
Read More: Shreyas Iyer पर IPL 2025 ऑक्शन में कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली? Gavaskar ने की भविष्यवाणी
2014 दौरे से पहले विराट की खराब फॉर्म

2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की स्थिति कमोबेश वैसी ही है जैसी 2014 के दौरे से पहले थी. उस वक्त भी विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. 2014 के दौरे से पहले की उनकी पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 4 बार ही वह दहाई का आंकड़ा छू सके थे। इनमें भी एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। इन 10 पारियों में उन्होंने केवल 133 रन बनाए थे.
2014 का दौरा: फॉर्म की वापसी और सुनामी जैसे रन

खराब फॉर्म के बावजूद जब विराट कोहली (Virat Kohli) 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरे, तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. मैदान पर ऐसा लगा मानो रन बनाने की सुनामी आ गई हो. इस सीरीज में उन्होंने 86.50 की शानदार औसत से कुल 692 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन ने उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में पक्की कर दी.
Read More: WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारिश ने बिगाड़ा खेल! Saqib Mahmood की धारदार गेंदबाजी
2024 दौरे से पहले विराट की मौजूदा स्थिति

2024 के दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की स्थिति 2014 जैसी ही लग रही है. उनकी पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक है. शतक भी उनसे काफी समय से दूर है, जैसा कि 2014 के दौरे से पहले था. यह सवाल उठता है कि क्या इस बार भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे और उसी अंदाज में रन बनाएंगे?
2014 जैसी विराट की बल्लेबाजी देखने की उम्मीद

क्रिकेट फैंस को 2014 जैसी विराट (Virat Kohli) की बल्लेबाजी देखने की उम्मीद है. विराट कोहली ने उस समय जैसे हालातों को मात देकर इतिहास रचा था, क्या इस बार भी वे वैसा ही प्रदर्शन दोहराएंगे? ऑस्ट्रेलिया की पिचें और परिस्थितियां कठिन हैं, लेकिन विराट का रिकॉर्ड बताता है कि वे चुनौतियों का सामना करने में माहिर हैं.
Read More: Rohit Sharma को मिली डबल खुशी! Tilak-Sanju ने किया धमाल… South Africa पर भारत की ऐतिहासिक जीत
क्या इतिहास फिर से दोहराया जाएगा?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) 2024 में भी वैसा ही कारनामा कर पाएंगे जैसा उन्होंने 2014 में किया था. अगर ऐसा होता है, तो यह क्रिकेट फैंस के लिए एक यादगार पल होगा. 10 साल पहले जैसी परिस्थितियों में विराट का प्रदर्शन उनके करियर और फैंस दोनों के लिए प्रेरणादायक होगा. पर्थ और बाकी ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर फैंस को विराट के बल्ले से रनों की बरसात देखने की उम्मीद है. 2024 का दौरा यह साबित करेगा कि क्या विराट कोहली अब भी वही “किंग कोहली” हैं, जो चुनौतियों को अपनी बल्लेबाजी से जवाब देते हैं.