दिल्ली के स्कूलों में बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां…

Shankhdhar Shivi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। वही सर्दी का सितम देखते हुए स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दिल्ली के 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे।

Delhi School Closed: रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है, कि सर्दी का सितम देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर अगले 5 दिनों के लिए सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने की सूचना जारी की है। जबकि कई राज्यों में स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइम बदला गया है। हाल ही में चंडीगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

दिल्ली सरकार ने शनिवार के आदेश को लिया वापस…

दिल्ली सरकार ने शनिवार को अपने पिछले आदेश में शीतलहर और भारतीय मौसम विभाग (IMD) सर्दी को लेकर ‘येलो अलर्ट’ को देखते हुए सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था।हालांकि, कुछ घंटे बाद ही इस आदेश को वापस ले लिया गया और रविवार सुबह फिर से दिल्ली सरकार ने नया आदेश जारी किया है। इसमें अब ठंड के मद्देनजर कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक घोषित किया गया है।

Read more: साल के पहले ही हफ्ते में देश में आया जबरदस्त निवेश…

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ी छुट्टियां…

गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अब 15 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है. हालांकि कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदला है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी…

इस वक्त दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है, और यह सामान्य से 5 डिग्री तक कम है। अगले तीन दिनों में भी सर्दी से लोगों को राहत मिलने का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमालयी इलाके में बन रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पर्वतीय प्रदेशों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है। इसकी वजह से उत्तर भारत में भी शीतलहर का असर दिख रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version