Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर 2025, सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले आज केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जो संसद भवन के कमरा नंबर 63 में आयोजित हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौजूद थे।
Winter Session: विपक्षी नेताओं की उपस्थिति
बैठक में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी भी हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे। बैठक में सरकार ने सभी पार्टियों से अपील की कि वे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें। इसके साथ ही सदन के एजेंडे पर भी चर्चा हुई, जिसमें सभी सांसदों और मंत्रियों ने अपनी बातें रखीं।
Winter Session: बैठक में शामिल प्रमुख सांसद
सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के फ्लोर लीडर्स मौजूद थे। इनमें सपा से रामगोपाल यादव, AIADMK से थंबीदुरई, DMK से टीआर बालू, BAP से राजकुमार रोत, कांग्रेस से जयराम रमेश और प्रमोद तिवारी, TMC से कल्याण बनर्जी, शिवसेना UBT से मिलिंद देवड़ा, AAP से सुशील गुप्ता और पी. संतोष, RJD से मनोज झा, IUML से ईटी मोहम्मद बशीर, BJD से सस्मित पात्रा, YSRCP से मिधुन रेड्डी, DMK से टी शिवा, जॉन ब्रिटास, अनुप्रिया पटेल और कमल हासन शामिल थे।
सेशन में पेश होने वाले विधेयक
केंद्र सरकार ने सभी पार्टियों को सेशन में पेश किए जाने वाले करीब 14 बिलों की सूची सौंपी। इनमें स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, निरस्तीकरण और संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक, परमाणु ऊर्जा विधेयक, कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक, प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक, बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक, भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक और केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक शामिल हैं।
लोकसभा और राज्यसभा की BAC बैठकें
सर्वदलीय बैठक के बाद शाम 4 बजे संसद भवन में ही लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल (BAC) की बैठकें आयोजित होंगी। इन बैठकों में सेशन की वर्किंग लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा और विधेयकों की प्रस्तुतियों की समय-सारणी तय की जाएगी।
विपक्ष की रणनीति और IND ब्लॉक मीटिंग
शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने भी अपने सांसदों के लिए एक नाश्ते पर बैठक बुलाई है। इसके अलावा आज शाम सोनिया गांधी के आवास पर एक खास रणनीति बैठक हो सकती है। विपक्ष इस सत्र में SIR, राष्ट्रीय सुरक्षा, दिल्ली ब्लास्ट, बाढ़-भूस्खलन और चंडीगढ़ संशोधन बिल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है।
सत्र की अवधि और महत्व
18वीं लोकसभा का यह छठा सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शुरू होने वाले इस सत्र में SIR, वंदे मातरम और जय हिंद शब्दों की मनानी पर भी चर्चा संभावित है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 नवंबर को इस सत्र की घोषणा की थी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी।
Read More : Pension Scheme: 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी पेंशन! कहीं इसमें आप तो नहीं
