Nepal Interim Govt:पड़ोसी देश नेपाल में विनाशकारी विद्रोह के बाद अब सुशीला कार्की को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है।नेपाल में यह विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकारी प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्से के कारण हुआ था।इस विद्रोह और झड़प में 51 लोगों की जान चली गई जिसके बाद केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
Read more :Mandsaur News: CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, बड़ा हादसा टला
सुशीला कार्की बनीं नेपाल में अंतरिम सरकार की PM
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को संसद भंग करने का ऐलान किया था।कई तरह की अटकलों के बाद सुशीला कार्की को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है जिनके ऊपर अगले 6 महीने में नए संसदीय चुनाव कराने की जिम्मेदारी है।पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को शुक्रवार रात को काठमांडू में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई है।’
नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी
सुशीला कार्की के बारे में आपको बताएं तो वह नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं उन्होंने हिंदू यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स किया है।1979 में वकालत में अपना करियर शुरू किया था।नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भी सुशीला कार्की से मिलकर उन्हें बधाई दी।भारत ने सुशीला कार्की के नेतृत्व में बनी नई अंतरिम सरकार का स्वागत किया है।
भारत ने नई अंतरिम सरकार का किया स्वागत
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि,भारत को उम्मीद है…यह कदम नेपाल में शांति और स्थिरता को मजबूत करेगा।हम नेपाल की नई अंतरिम सरकार का स्वागत करते हैं, जिसका नेतृत्व माननीय सुशीला कार्की कर रही हैं।हमें भरोसा है यह नेपाल में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में मदद करेगा। भारत ने यह भी स्पष्ट किया…एक करीबी पड़ोसी,लोकतांत्रिक साझेदार और लंबे समय से विकास सहयोगी होने के नाते वह नेपाल के साथ मिलकर दोनों देशों और उनके नागरिकों के कल्याण और समृद्धि के लिए काम करता रहेगा।
Read more :Donald Trump के सपने में भी आने लगे PM मोदी!भारत पर लगाए टैरिफ पर ट्रंप ने स्वीकारी गलती
नेपाल में चुनाव की तारीखों का भी हुआ ऐलान
इस बीच नेपाल में नए चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है।राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 5 मार्च 2026 तय की है।राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया। यह शुक्रवार रात 11 बजे से प्रभावी हो गया है।राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,प्रतिनिधि सभा के अगले चुनाव की तिथि 5 मार्च, 2026 निर्धारित की गई है।

