Wolf Terror: आदमखोर भेड़िये की दहशत से खौफ में जी रहे लोग,रात में लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

Aanchal Singh

Wolf Terror In UP : यूपी के बहराइच जिले में 08 मासूमों सहित 09 लोगों को अपना निवाला बनाने वाला नरभक्षी भेड़िया लगातार इलाके में मचड़ा रहा है.वहीं आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिये सीमावर्ती कई जिलों का वन महकमा पूरे सिस्टम से लैश होकर मौके पर जुटा हुआ है. इसके बावजूद चालक भेड़ियों का झुंड रेस्क्यू अभियान में लगी टीम को न सिर्फ चकमा दे रहा है. बल्कि अपनी लोकेशन बदल बदल कर महसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमला कर फरार हो जा रहा है.

Read More: बॉलीवुड के किंग Shahrukh Khan  ने भारतीय अरबपतियों की सूची में बनाई जगह..हासिल किया एक नया मुकाम

आदमखोर का खौफ बुरी तरह छाया हुआ

बताते चले कि बीते दो माह से महसी क्षेत्र के तकरीबन 35 गांव में आदमखोर का खौफ बुरी तरह छाया हुआ है. वहीं नरभक्षी भेड़िये के हमले से 09 मौतों की घटना को शासन ने संज्ञान में लेकर भारी पैमाने पर सरकारी मशीनरी की टीम को लगाया है. वहीं इस सम्वेदनशील घटना पर यूपी की मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने दौरा कर जल्द से जल्द आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का अस्वासन दिया है. साथ ही कहा कि जब तक ऑपरेशन कंप्लीट नहीं कर लिया जाता तब तक वो खुद कैम्प करेंगी. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी कई जनपदों की टीमों को भी कैम्प करने का आदेश दिया है.

एक भेड़िया जाल में फंसा

महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों से बचाव के लिये ग्रामीणों को गांव गांव लाउडस्पीकर जरिये सचेत किया जा रहा है. वहीं ऑपरेशन आदमखोर में लगी अफसरों की टीम ड्रोन कैमरों से भेड़ियों की लोकेशन खंगाल रही है. आज की बात करें तो एक आदमखोर भेड़िया महसी के सिसैया चूड़ामणि इलाके से वन विभाग के जाल में फंसा है. इस आदमपुर भेड़िए को वन विभाग वन्य जीव संरक्षण केंद्र भेजने की तैयारी में है.

Read More: ‘रेप की धमकी मिल रही..लेकिन धमकियां मेरी आवाज नहीं दबा सकती..’ पूर्व सांसद के बयान पर Kangana Ranaut का पलटवार

संजय निषाद ने अफसरों को दिए थे दिशा निर्देश

साथ ही वन महका में भी राहत की सांस ली है. बावजूद अभी भी कई आदमखोर भेडिया महर्षि क्षेत्र में विसरण कर रहे हैं वन मंत्री ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया था. साथ ही प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने भी बहराइच में अफसर को दिशा निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी मोनिका रानी सहित जिले का भारी प्रशासनिक हमला आदमखोर भेडिया को पकड़ने की मूवी में जुड़ा हुआ था. मौके पर सुरक्षा के लिये 2 कंपनी PAC के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों का सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है।

Read More: ‘मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबों का हाल नहीं समझ सकते’ Ajit Pawar ने किस पर कसा तंज ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version