शादी के 4 साल बाद महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

Mona Jha

Rajasthan : कई लोग इलाज के साथ – साथ भगवान से मन्नत मांगी है की उनको माँ बाप बने का सौभागय मिले ,साथ ही लोग भगवान से उम्मीद लगा कर रखते है की उनकी मुरादे पुरी हो और उनको माँ बाप बने का सौभागय मिले । तो वहीं भगवान उनकी मुरादे पुरी भी करते है ।इसलीए हम कहते है भगवान के घर मे देर है अंधेर नही । वहीं इस कहावत को सच्च करने का एक मामला सामने आया है।बता दे कि राजस्थान में टोंक जिले के प्राइवेट अस्पताल में एक विवाहिता ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। वहीं महीला की शादी 4 साल पहले हुई थी लेकिन कोई संतान नहीं होने के वजह से वह प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी। वहीं लोग सच्च कहते है की अगर भगवान देते हैं तो छप्पर फाड़ कर देते है।

गर्भ में चार भ्रूण विकसित

फिलहाल सभी शिशुओं और मां को सआदत अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ केंद्र स्थित चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराया गया है।वहीं सूत्रो के मुताबिक विवाहिता को जांच के बाद गर्भधारण के दूसरे माह ही बता दिया गया था कि उसके गर्भ में चार भ्रूण विकसित होने वाले हैं। वहीं चार माह बाद गर्भपात की संभावना के मद्देनजर वाले हैं।

Read more : कोटा में नही थम रहा छात्रों के सुसाइड का मामला, 24 घंटों में 2 छात्रों ने की आत्महत्या

2 लड़के और 2 लड़कियां

महिला ने शनिवार रात को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंचे जहां महिला चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया। चिकित्सकों का कहना है कि महिला द्वारा जन्म दिए गए बच्चों में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। फिलहाल 3 नवजात बच्चों का जनाना अस्पताल तो वहीं एक बच्चे और उसकी मां का आयुष्मान हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

Read more : 29वीं ” इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2023 ” का किया गया आयोजन

केस को रेयर केस बताया

वहीं शादी के चार साल बाद एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां किरण कंवर की खुशी दोगुना बढ़ गई है।वहीं किरण कंवर के परिवार के साथ-साथ उसके गांव वजीरपुरा में भी खुशी का माहौल है। बता दे कि गांव से लोग मां और बच्चों के हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे है। वहीं बच्चों के पिता किसान मोहन सिंह भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं महिला चिकित्सक ने 4 बच्चों की एक साथ डिलीवरी और उनके स्वस्थ होने के केस को रेयर केस बताया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version