Women Powerment: PM मोदी ने बताई 11 साल में नारीशक्ति के लिए सरकार की उपलब्धि…‘X’ पर शेयर किया वीडियो

Aanchal Singh
Women Powerment
Women Powerment

Women Powerment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए नारीशक्ति के लिए शुरू की गई योजनाओं और उनके जरिए हुए फायदों को बताया है।मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। उनका यह वीडियो महिलाओं के लिए बीते 11 सालों के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों और महिला सशक्तिकरण से जुड़ा हुआ है।

Read More: Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जानिए कौन कितना अमीर?

PM मोदी ने ‘X’ पर शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने यह वीडियो शेयर करते हुए महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई अपनी सरकार की योजनाओं और उससे जुड़े आंकड़ों को भी वीडियो के जरिए बताया है। पीएम के शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि,उज्जवला योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों को हुआ है।

‘लिंग अनुपात में हुआ सुधार’

वीडियो में उन्होंने आगे बताया है कि,लिंग अनुपात में भी सुधार हुआ है। 2014-15 के दौरान 1000 पुरुष पर 918 महिला का अनुपात था वो अब बढ़कर 933 महिला हो गया है।प्रधानमंत्री मुद्र योजना के जरिए 35 करोड़ महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारी माताओं-बहनों और बेटियों ने वो दौर भी देखा है,जब उन्हें कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज वे ना सिर्फ विकसित भारत के संकल्प में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं, बल्कि शिक्षा और व्यवसाय से लेकर हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं। बीते 11 वर्षों में हमारी नारीशक्ति की सफलताएं देशवासियों को गौरवान्वित करने वाली हैं।

Read More: Housefull 5 Box Office Collection Day 3: ‘हाउसफुल 5’ का धमाका जारी, क्या तोड़ेगी ये फिल्म ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ के रिकॉर्ड?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version