BAN vs PAK Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत पाकिस्तान महिला टीम के लिए बेहद निराशाजनक रही। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 129 रन पर सिमट गई, जिसके बाद बांग्लादेश ने यह लक्ष्य केवल 32 ओवर में ही हासिल कर लिया। इससे पहले एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान की महिला टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, और अब वर्ल्ड कप में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
Read more: Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल
पहले ही ओवर में पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को बोल्ड कर दिया, जिससे स्कोर सिर्फ 2 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद टीम कभी भी लय में लौट नहीं पाई। मुनीबा अली और रमीन शमीम ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभाला, लेकिन नाहिदा अख्तर ने लगातार दो ओवरों में इन दोनों को आउट कर पाकिस्तान को फिर से संकट में डाल दिया।
कप्तान फातिमा सना भी नहीं दिखा पाईं दम
पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से बिखर चुकी थी और 67 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान फातिमा सना, आलिया रियाज और डायना बेग ने कुछ संघर्ष जरूर दिखाया और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन इसके बाद भी पूरी टीम 38.3 ओवर में महज़ 129 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मारूफा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शोरना अख्तर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की भी धीमी शुरुआत…

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में फरगाना होक आउट हो गईं और फिर 12वें ओवर में शरमीन अख्तर भी पवेलियन लौट गईं। इस समय तक बांग्लादेश का स्कोर 35 रन पर 2 विकेट हो चुका था। हालांकि, यहां से ओपनर रूबिया हैदर और कप्तान निगार सुल्ताना ने 62 रन की मजबूत साझेदारी कर टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया।
रूबिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 54 रन बनाए। उनके साथ सोभना मोस्तरी ने भी 24 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को 32वें ओवर में ही जीत दिला दी। पाकिस्तान की गेंदबाज़ी इस मैच में बेदम नजर आई और वे कोई बड़ा असर नहीं छोड़ पाईं।
लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में…
यह लगातार दूसरा महिला वर्ल्ड कप है जिसमें पाकिस्तान को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दबाव में आ गई है, वहीं बांग्लादेश ने जीत के साथ अपना खाता खोला और आत्मविश्वास हासिल किया। बांग्लादेश की गेंदबाज़ी और रूबिया की बल्लेबाज़ी ने टीम को बड़ी जीत दिलाई और पाकिस्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उनकी रणनीतियों में कहां चूक हो रही है।
